आंसू गैस के गोले को कैच कर दूसरी तरफ फेंकते शख्स का वायरल वीडियो नेपाल का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।

नेपाल में हुए हालिया प्रदर्शन से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक लड़का आंसू गैस के गोले को कैच कर दूसरी जगह पर फेंक देता है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह नेपाल का वीडियो है और जेन-जी के प्रदर्शन का है। पोस्ट शेयर करते हुए के साथ यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…
लड़के ने आँसू गैस के गोले को क्रिकेट बॉल की तरह कैच करके फेंक दिया। ये वीडियो नेपाल में वायरल है। #Nepalprotest
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के कीफ्रेम ले कर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमें Gulf Today के आधिकारिक फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला। यहां पर इसे 26 मई 2022 को शेयर किया गया था। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो पाकिस्तान के एक प्रदर्शन का है।
फिर हमें यहीं वायरल वीडियो फेसबुक यूज़र और रेडिट पर भी शेयर किया हुआ मिला। इसमें भी वीडियो को पाकिस्तान के लाहौर में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति को हवा में आंसू गैस का गोला दागने का वीडियो बताया गया है।
मिली जानकारी की मदद से आगे और ढूंढने पर हमें इस विषय में मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसे 25 मई 2022 को प्रकाशित किया गया था के अनुसार, लाहौर में नियोजित आज़ादी मार्च से पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुईं थीं। तब प्रदर्शनकारी शहर के विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हुए, जिनका मकसद जल्द चुनाव की मांग को लेकर इस्लामाबाद की ओर कूच करना था। इसके जवाब में, पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े साथ ही प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इन टकरावों ने विरोध प्रदर्शनों को और बढ़ाया, जो अगले कुछ दिनों में एक व्यापक राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा बन गया।
हमें मिले साक्ष्यों में जो वीडियो प्राप्त हुए उनमें हमें सड़क के बाईं ओर एक पेट्रोल पंप पर ‘टोटल पार्को’ नाम दिखाई दिया।

पाकिस्तान में टोटल पार्को का मतलब टोटल पार्को पाकिस्तान लिमिटेड है, जो टोटल एनर्जीज़ और पाक-अरब रिफाइनरी लिमिटेड (पार्को) का एक संयुक्त उद्यम है। यह पूरे पाकिस्तान में पेट्रोल पंप संचालित करता है। इसलिए स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि वायरल वीडियो नेपाल का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का ही है।

निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल दावा पूरी तरह भ्रामक है। असल में पाकिस्तान में एक प्रदर्शनकारी के आंसू गैस के कनस्तर को पकड़कर फेंकने का पुराना वीडियो, नेपाल में हालिया प्रदर्शन से गलत तरीके से जोड़ कर फैलाया जा रहा है।

Title:पाकिस्तान में एक पुराने प्रदर्शन का वीडियो नेपाल के हालिया हिंसा के नाम पर किया जा रहा है वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
