यमनी हौथिस ने कंटेनर जहाज मेर्स्क जिब्राल्टर पर हमला करने का दावा इजराइल से संबंधित नहीं है।
मेर्स्क जहाज जिब्राल्टर पर हुए यामिनी हुतियों के दावे से वायरल हुआ वीडियो फर्जी है। वीडियो 2018 का है ।
गाजा में इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से ईरान-गठबंधन हौथियों ने लाल सागर शिपिंग लेन में जहाजों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमले किये गए हैं। जिसके बाद से मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। यमन के अधिकांश हिस्से पर शासन करने वाले समूह का कहना है कि उसके हमले फिलिस्तीनियों के लिए समर्थन का प्रदर्शन हैं और जब तक इज़राइल गाजा पट्टी पर अपना आक्रमण बंद नहीं कर देता। इसके बाद हाल में कंटेनर जहाज मेर्स्क जिब्राल्टर पर ड्रोन हमले की ख़बरें सामने आयी थी। जो यमन के बाब अल-मंडब जलडमरूमध्य के साथ रवाना हुआ था। जहाज को हौथी मिलिशिया ने ड्रोन मिसाइल से निशाना बनाया था। जिसकी जिम्मेदारी यमन के हौथिस समूह ने ली थी। इसी सन्दर्भ में एक हवाई फुटेज वायरल हुआ है । जिसमें नीले रंग के एक बड़े जहाज़ के कंटेनर में लगी आग और उससे उठता धुँआ दिखाई दे रहा है।यूज़र ने वीडियो के साथ दावा किया है कि वायरल वीडियो मेर्स्क जिब्राल्टर पर ड्रोन हमले का है। वहीं कैप्शन में लिखा गया है कि…
यमनी हौथिस ने कंटेनर जहाज मेर्स्क जिब्राल्टर पर हमला किया, जो कथित तौर पर इज़राइल के रास्ते में था।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की खोज के लिए तस्वीर ले कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें वायरल वीडियो 7 मार्च 2018 की तारीख में यूट्यूब पर वीडियो मिला। जिसके नीचे कैप्शन में लिखा था कि अगाती द्वीप पर मेर्स्क होनम में लगी आग। वहीं डिस्क्रिप्शन के अनुसार अगत्ती द्वीप के पास समुद्र में मर्सक कंटेनर जहाज में आग लग गई थी। जिसके लिए भारतीय तटरक्षक बलों द्वारा मदद पहुंचाई गई थी। इससे पहले भारतीय तटरक्षक बल के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र जो मुंबई रात 9:45 बजे सिंगापुर के झंडे वाले 330 मीटर लंबे कंटेनर से एक संकट संदेश मिला। मेर्स्क होनम जहाज के बारे में। जहाज 01 मार्च 18 को सिंगापुर से रवाना हुआ था और स्वेज की ओर जा रहा था। इसमें चालक दल के 27 सदस्य शामिल थें जिनमें जहाज के कप्तान सहित 13 भारतीय थें। शेष दल फिलिपिनो, ब्रिटिश, रोमानियाई और थाई थें। जहाज में आग विस्फोट होने से हुई थी। जो लक्षद्वीप द्वीप समूह में अगत्ती से 570 किमी (340 समुद्री मील) की दूरी पर था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने और खोज की। जहां हमें वायरल वीडियो एक और यूज़र द्वारा पांच साल पहले साझा किया हुआ मिला। जिसके साथ यहीं जानकारी दी गई दी गयी थी कि 7 मार्च को अल्ट्रा-बड़े कंटेनरशिप मेर्सक होनम में आग लग गई।
जबकि मेर्सक होनम में लगी आग के विषय में तस्वीरों और वीडियो के संकलन के साथ एक लेख हमें एक वेबसाइट पर प्रकाशित मिला।
थोड़ा और आगे बढ़ने पर हमने इस घटना के बारे कई मीडिया रिपोर्ट्स को प्रकाशित पाया जिसके अनुसार वायरल वीडियो में दिख रही घटना साल 2018 की मालूम पड़ती है। जब बड़े कंटेनरशिप मेर्सक होनम में आग लग गई थी।
इस प्रकार हम स्पष्ट हुए कि वायरल हुआ वीडियो हाल में हुए मेर्स्क जिब्राल्टर पर ड्रोन हमले का नहीं है। इस वीडियो का वर्तमान से और इजराइल के युद्ध कोई संबंध नहीं।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को मेर्स्क जिब्राल्टर पर हुए हुतियों द्वारा ड्रोन हमले के विषय में फर्जी पाया है। असल में वीडियो पांच साल पुराना यानि की 2018 का है जब कंटेनरशिप मेर्स्क होनम में विस्फोट से आग लग गई थी।
Title:यमनी हौथिस ने कंटेनर जहाज मेर्स्क जिब्राल्टर पर हमला करने का दावा इजराइल से संबंधित नहीं है।
Written By: Priyanka SinhaResult: Missing context