सोशल मीडिया पर एक अस्वस्थ बच्चे का वीडियो तेजी से शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मां सरस्वती स्कूल में एक हिंदू टीचर सतीश ने मुस्लिम छात्र को बेरहमी से पीटा। वायरल वीडियो में बच्चे को कमजोर देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है - मामला यूपी के जिला मुजफ्फरनगर ककरौली क्षेत्र के गाव बेहड़ा सादात के स्कूल का हैं जहा एक हिंदू टीचर ने मुस्लिम बच्चे के साथ की मारपीट, नफरती टीचर द्वारा बच्चे के सर ही सर पर बजाने से बच्चे की हालत बिगड़ी, शाबान को बेहड़ा सादात के अस्पताल ले जाया गया, जहा बच्चे की हालत

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग की-वर्डस का इस्तमाल किया। परिणाम में हमें मुजफ्फरनगर पुलिस का एक ट्विट मिला। जिसमें वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, बच्चा पहले से ही बीमार था और परिवार के सदस्यों ने उसका इलाज कराया था और छात्र के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी तबीयत पहले से ही खराब चल रही थी। टीचर के बच्चे को मारने का दावा पूरी तरह से गलत है। और अब छात्रा की हालत बिल्कुल ठीक है।

https://twitter.com/muzafarnagarpol/status/1698021493307760958

जांच में आगे हमने ककरौली पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की। ककरौली थाना के एसओ सुनील कसाना ने हमें स्पष्ट कराया कि वायरल वीडियो के साथ किया गाया दावा पूरी तरह से गलत है। बच्चे की तबियत पहले से ही खराब थी। स्कूल में टीचर के छात्र को पीटने की खबर पूरी तरह से गलत है।

इसके अलावा हमारी बात ककरौली थाना के सीओ देवरथ बाजपेयी से हुई, उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। टीचर ने बच्चे को नहीं पीटा। बच्चा पहले से ही बीमार था । स्कूल में हालात बिगड़ने के कारण बच्चे को घरवालें अस्पताल लेके गए। वहां उसकी इलाज चल रही थी। अभी उनकी तबीयत ठीक है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हमने जांच किया और संपर्क करने पर बच्चे के माता-पिता ने वायरल दावे का खंडन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे के सिर पर पट्टी की वजह चोट से नहीं बल्कि सिरदर्द की वजह से लगाई गई थी।

देवरथ बाजपेयी ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस मामले में गलत तथ्य प्रस्तुत कर समाज में भ्रामक स्थिति पैदा करने का प्रयास किया गया है। छात्र ठीक है और वह घर पर है। गलत दावे फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ककरौली क्षेत्र के एक स्कूल में एक हिंदू टीचर के मुस्लिम बच्चे के साथ मारपीट का दावा पूरी तरह गलत है। पुलिस के मुताबिक, बच्चा पहले से ही बीमार था और परिवार के लोग उसका इलाज करा रहे थे। स्कूल में हिन्दू टीचर के मुस्लिम छात्र को पीटने की खबर पूरी तरह से गलत है।

Avatar

Title:हिंदू टीचर ने मुस्लिम छात्र को बेरहमी से पीटने का दावा गलत, बच्चा पहले से ही बीमार था…

Written By: Sarita Samal

Result: False