
सोशल मीडिया पर खेत में जली फसल को देखकर रोते एक शख्स का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में मुस्लिमों ने हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जला दिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- बांग्लादेश में किसानों की धन की खेती जो तैयार हो चुकी थी मुस्लिमों ने आग लगा दी..!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक वेबसाइट पर बांग्लादेशी न्यूज़ मिली। जिसमें वायरल वीडियो से एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। पेज को ट्रांसलेट करने पर पता चला कि, पीड़ित किसान की पहचान “नसीम मियां ” के रूप में की गई है। यह घटना 05 दिसंबर 2024 की सुबह पियारपुर लक्ष्मीपुर गाँव, सदर उपजिला, बांग्लादेश में हुई थी।
नसीम मियां, जिन्होंने डेढ़ बीघा ज़मीन लीज पर ली थी, उन्होंने बताया कि किसी ने उनके संग्रहीत धान के बंडलों को पेट्रोल डालकर जला दिया था।
मिला जानकारी की मदद लेते हुए आगे गूगल सर्च करने पर हमें घटना से संबंधित अन्य न्यूज रिपोर्ट भी मिली। घटना की खबर को यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है।
जांच के दौरान हमें बांग्लादेशी न्यूज चैनल 24 के यूट्यूब अकाउंट से 5 दिसंबर 2024 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कुश्तिया के पिअरपुर ग्राम के रहने वाले नसीम मियां ने डेढ़ बीघा जमीन लीज पर लेकर धान की फसल लगाई थी। धान की फसल काटने के बाद उसको सुखाने के लिए खेत में ही कुछ दिन के लिए रखा गया था, लेकिन बुधवार की रात किसी ने पेट्रोल डालकर फसल में आग लगा दी।
इसके अलावा, वीडियो में स्थानीय पुलिस अधिकारी का बयान भी मौजूद है। कुश्तिया मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी शिहाबुर रहमान ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, और कृषि विस्तार विभाग के उप निदेशक सूफी मोहम्मद रफीकुज्जमां ने सहानुभूति व्यक्त की और संभावित सहायता पर विचार करने का वादा किया।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बांग्लादेश में मुस्लिमों ने हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जलाने के दावे से वायरल वीडियो फर्जी है। वायरल वीडियो में दिख रहा पीड़ित किसान हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है।

Title:बांग्लादेश में मुस्लिमों मुसलमानों का हिंदुओं के खेतों में लगी फसल को पेट्रोल डालकर जलाने का दावा फर्जी….
Written By: Sarita SamalResult: False
