
सोशल मीडिया पर एक वीडियो और उसके स्क्रीनशॉट को तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं को एक अंडरग्राउंड जगह से बचाया जा रहा है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मंदिर में प्रॉस्टिट्यूशन के दौरान पकड़े जाने का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यूपी गोरखपुर में मंदिर के नीचे जमीन के 22 फीट नीचे चल रही थी जिस्मफरोशी का धंधा अंधभक्तो के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें नेशन टुडे नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। 15 दिसंबर 2021 को अपलोड इस वीडियो को मुंबई के दीपा डांस बार का बताया गया है । इससे ये साफ है कि वीडियो हाल का नहीं है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर मेट्रो मुंबई नाम के यू-ट्यूब चैनल पर भी हमें एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया कि मुंबई के अंधेरी के दीपा बार पर पुलिस ने छापा मारा, जहां सुरंग में 17 लड़कियां छिपी थीं। वीडियो को 16 दिसंबर 2021 को अपलोड किया गया था।
संबंधित कीवर्ड्स का इस्तेमाल करके और रिसर्च करने पर हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं । जिसे यहां, यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई पुलिस ने 13 दिसंबर 2021 को अंधेरी के दीपा बार में छापा मारकर 17 महिलाओं को बचाया। ये महिलाएं बेसिक सुविधाओं वाले एक सीक्रेट कमरे में छिपी हुई मिलीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार यह छापा एक NGO की शिकायत के बाद मारा गया था, जिसमें COVID-19 नियमों के उल्लंघन और बार के रात भर चोरी-छिपे चलने का आरोप लगाया गया था। बार मालिकों और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई और बार को सील कर दिया गया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, 2021 में मुंबई के एक डांस बार पर पुलिस रेड का एक वीडियो हाल ही में इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक मंदिर में महिलाओं को प्रॉस्टिट्यूशन करते हुए पकड़ा गया है।
Title:मंदिर के तहखाने में जिस्मफरोशी का दावा फेक, ye मुंबई के डांस बार me छापेमारी का वीडियो hai..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading


