भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह का पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने का फर्जी दावा वायरल…

False Satyameva Jayate

पाकिस्तान में नहीं पकड़ी गई भारतीय वायु सेना की पायलट शिवांगी सिंह, यह पैराग्लाइडिंग साइट पर तेज तूफ़ान के कारण बिजली की तारों में फंसे पैराग्लाइडर पायलट का वीडियो है।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच तमाम सोशल मंचों पर चल रहे असत्यापित दृश्यों और दावों की श्रृंखला में एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि देवदार के पेड़ों के बीच बिजली के तारों से एक शख्स लटका हुआ है। यह वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि, भारतीय वायु सेना की पायलट शिवांगी सिंह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में राफेल लड़ाकू विमान उड़ाते समय फंस गई। पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…

यह वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह का बताया जा रहा है।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो 17 मार्च 2025 में @हिमाचल दस्तक टीवी नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ कैप्शन में बताया गया था कि यह कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडिंग साइट पर तेज तूफ़ान के कारण बिजली की तारों में लटके पैराग्लाइडर पायलट का वीडियो है।

यह वीडियो हमें 16 मार्च को समाचार फर्स्ट नाम से एक फेसबुक पेज पर भी शेयर किया हुआ मिला। इसमें लिखे कैप्शन के अनुसार तूफ़ान में उड़ान भरने के दौरान पैराग्लाइडिंग साइट में बिजली की तारों में लटके पैराग्लाइडर पायलट को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था। 

हिमाचल की मीडिया संगठन में से एक जैन न्यूज़ हिमाचल के यूट्यूब चैनल पर इसी वीडियो को 16 मार्च में अपलोड किया हुआ देख सकते हैं। कैप्शन में यहीं बताया गया है कि डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में तेज तूफ़ान के कारण बिजली की तारों में लटके पैराग्लाइडर पायलट को सुरक्षित निकल लिया गया था।

हमें इस घटना से जुड़ी दैनिक भास्कर की 16 मार्च को छपी रिपोर्ट मिली। पता चलता है कि मनाली में आए तूफान के दौरान डोभी पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने के बाद एक पैराग्लाइडर जंगल में फंस गया था।

यह ज्ञात होने के पश्चात् कि वायरल वीडियो मार्च का है और हिमाचल डोभी में पैराग्लाइडिंग साइट पर तेज तूफ़ान के कारण बिजली की तारों में लटके पैराग्लाइडर पायलट का वीडियो है, हमने शिवांगी सिंह के बारे में पता लगाना शुरू किया। 12 मई 2025 को ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना में तैनात हैं, जो  राफेल उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट हैं।

पड़ताल में हमें मिली, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) की तरफ से एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए, भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह का पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के दावे का खंडन किया गया है, तथा झूठी अफवाह पर विराम लगाया गया है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, जिसे वायरल वीडियो को भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह के पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के दावे से फैलाया जा रहा है, वो सरासर पुराना वीडियो है जो भ्रामक दावे से शेयर किया गया है। असल में वीडियो बिजली की तारों में लटके पैराग्लाइडर पायलट का है, और घटना भी हिमाचल की है।

Avatar

Title:भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह का पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने का फर्जी दावा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *