बुलडोजर एक्शन के बाद तेजस्वी यादव ने नहीं दी पीड़ितों को आर्धिक सहायता, पुराना वीडियो फर्जी दावे से हो रहा वायरल…

Missing Context Political

यह वीडियो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले का है जब तेजस्वी सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को सहायता पहुंचाने गए थे।वायरल किया जा रहा दावा सरासर फर्जी है।

बिहार में नीतीश सरकार के बनने के बाद से अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन के मामले काफी तेज हुए हैं। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए यूपी की तर्ज पर बिहार में बुलडोजर एक्शन दिखाई दे रहे हैं। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव कुछ लोगों को आर्थिक मदद प्रदान करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में विपक्ष के नेता उन पीड़ितों की मदद कर रहे हैं जिनके खिलाफ बुलडोजर एक्शन लिया गया है।यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है…

तेजस्वी भैया हारने के बाद भी जिसका जिसका घर टूटा है उसका उसका आरएस30000 हजार का चेक दे रहे है

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के कीफ्रेम को लेकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें Live Bihar Digital Network नाम के फेसबुक पेज पर इससे मिलता-जुलता वीडियो मिला, जिसे 17 जून को अपलोड किया गया था। इसमें दिख रहे वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, सारण में तेजस्वी ने सड़क हादसे के पीड़ितों से मुलाकात कर उनको 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी थी।

17 जून 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर छपी खबर में भी तेजस्वी के इस दौरे से संबंधित न्यूज पोस्ट की गई है। इसमें भी उस दौरान की वीडियो क्लिप को अपलोड किया गया है। इसके अनुसार, तेजस्वी ने सारण के दिघवारा, दरियापुर और बनियापुर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने दिघवारा के सैदपुर गांव में सड़क हादसों में मरे पांच लोगों के परिजनों से मुलाकात की और पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की।

हमें तेजस्वी यादव के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर 17 जून 2025 को वायरल दावे से संबंधित पोस्ट शेयर की हुई मिली। जिसके अनुसार, आरजेडी नेता हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद बिहार के कई जिलों में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। लेकिन हमें वायरल दावे से सम्बंधित ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करें तेजस्वी ने पीड़ितों की कोई आर्थिक मदद की हो। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो न तो हालिया है और न ही इसका अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई से कोई संबंध है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो अभी के दिनों का नहीं है और न ही तेजस्वी ने बुलडोजर एक्शन के बाद पीड़ितों को आर्धिक सहायता दी है। उनके पुराने वीडियो को फर्जी दावे से साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:बुलडोजर एक्शन के बाद तेजस्वी यादव ने नहीं दी पीड़ितों को आर्धिक सहायता, पुराना वीडियो फर्जी दावे से हो रहा वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result:Missing Context

Leave a Reply