साइकिल चलाते तेज प्रताप यादव के इस वीडियो का संबंध हालिया बिहार चुनाव से बिल्कुल नहीं है। दावा सरासर फर्जी है।

इस बार के बिहार चुनाव में महुआ सीट पर हार का सामना करने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है।इसमें उनको सड़क पर साइकिल चला कर कहीं जाते हुए दिखाया गया है। दावा किया जा रहा है उनका यह वीडियो हालिया है,जिसमें वे नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद उनको बधाई देने के लिए विधानसभा में साइकिल चला कर पहुंचे।यूज़र ने कैप्शन में लिखा है…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने बिहार विधानसभा साइकिल से पहुंचे तेज प्रताप यादव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले उन मीडिया रिपोर्ट्स को तलाशना शुरू किया, जिसमें तेज प्रताप के साइकिल चला कर विधानसभा में पहुंचने की हालिया ख़बरें प्रकाशित हो। परंतु हम ऐसे किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचे जो वायरल दावे की पुष्टि करता हो।
इसके बाद हमने वीडियो के कीफ्रेम को लेकर उसे गूगल लेंस से ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें तेज प्रताप यादव के एक्स हैंडल पर 5 मार्च 2023 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला। हालाँकि इसमें उन्होंने कुछ खास जानकारी नहीं दी थी, लेकिन वीडियो को इस कैप्शन के साथ साझा किया था,”रातों-रात सफलता जैसा कुछ नहीं होता, कोई शॉर्टकट नहीं होता। आगे बढ़ते रहने के लिए दृढ़ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है।” इससे इतना स्पष्ट हुआ कि वीडियो हालिया नहीं है।
फिर हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली, जिसे 6 मार्च 2023 को प्रकाशित किया गया है। इसमें भी वायरल क्लिप के हिस्से को देखा जा सकता है। खबर के अनुसार, बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री हाल के दिनों में साइकिल से अपने दफ्तर और अरण्य भवन पहुंचे थे।
इसके अलावा लाइव सिटीज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने यूट्यूब चैनल पर 2 मार्च 2023 को एक वीडियो स्टोरी अपलोड की है, जिसमें तेज प्रताप को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, तेज प्रताप साइकिल से विधानसभा पहुंचे थें।
साथ ही हमें एबीपी की न्यूज़ वेबसाइट पर भी सम्बंधित रिपोर्ट मिली है, जिसे 5 मार्च 2023 को प्रकाशित किया गया था।
अपनी पड़ताल में हमने यह भी पाया कि, नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने पर तेज प्रताप के एक्स हैंडल से 20 नवंबर 2025 को पोस्ट किया गया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।साथ ही बिहार सरकार में मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार की 14 करोड़ आदरणीय जनता जनार्दन के सपनों को पूरा करते हुए श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार से पलायन, बेरोज़गारी जैसी गंभीर समस्याओं को दूर करने हेतु बेहतर काम किया जायेगा और बिहार को विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा।’
बिहार तक के यूट्यूब चैनल पर 21 नवंबर को अपलोड वीडियो न्यूज के अनुसार, नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेने के बाद तेज प्रताप ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर उनको बधाई दी थी।
निष्कर्ष
हमें मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि, वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। नीतीश कुमार के सीएम बनने पर उनको बधाई देने के लिए तेज प्रताप का साइकिल चला कर विधानसभा जाने का भ्रामक दावा पेश किया जा रहा है। असल में यह वीडियो 2023 से ही इंटरनेट पर मौजूद जिसे हाल के दिनों का बताया जा रहा है।
Title:नीतीश कुमार के सीएम बनने पर तेज प्रताप यादव का साइकिल से उनको बधाई देने के लिए विधानसभा पहुंचने का फर्जी दावा वायरल
Fact Check By: Priyanka SinhaResult:Missing Context


