तमिलनाडु में “गो बेक मोदी” ट्रेंड के नाम से वायरल हुए असंबंधित और एडिटेड तस्वीरें। 

Altered Political

वायरल तस्वीर एडिटेड और वर्तमान से असंबंधित है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5,200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए 8 अप्रैल को चेन्नई का दौरा किया। प्रधानमंत्री के तमिलनाडु दौरे की पृष्ठभूमि में ट्विटर पर #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। इसके बीच, तीन तस्वीर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है जिसमें एक रेलवे स्टेशन का साइन बोर्ड दिख रहा है, जिस पर लिखा है, ‘तमिलनाडु सेज़ गो बैक मोदी वी हेट यू’। वही दुसरे तस्वीर में “तमिलनाडु मोदी नो एंट्री” लिखा हुआ बैनर देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में हम “गो बेक मोदी” एक रस्ते पर सफ़ेद रंग से लिखा हुआ देख सकते है।

ट्वीट लिंकट्वीट लिंक ट्वीट लिंक  

अनुसन्धान से पता चलता है कि..

जाँच की शुरुवात हमने हर एक तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से शुरू की, जिसके परिणाम से हमने इन तस्वीरों को एडिटेड और गलत दावे के साथ साझा हुए पाया है।

पहली तस्वीर-

ये तस्वीर द न्यूज़ मिनट द्वारा 9 फरवरी 2019 को अपलोड किया गया था। इस तस्वीर में “तमिलनाडु” शब्द को एडिट कर जोड़ा गया है जबकि बैनर में “मोदी नो एंट्री” लिखा हुआ है। ये तस्वीर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के बीजेपी से नाता टूटने के बाद की है।जब पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार आंध्र प्रदेश के गुंटूर के दौरे पर थे।

नीचे आप वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच की तुलना देख सकते है। इससे आप स्पष्ट हो सकते है की वायरल तस्वीर का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है।

दूसरी तस्वीर-

हमें यह तस्वीर ११ जनवरी २०२० को एक ट्वीटर उपयोगकर्ता द्वारा अपलोड की हुई मिली । इस तस्वीर के साथ और तीन तस्वीरों को अपलोड करते हुए शीर्षक में लिखा गया है कि “अभी एस्पलेनैड। सड़क पर पेंटिंग करते छात्र। कोलकाता से जोर से और स्पष्ट संदेश।  #GoBackModiFromBengal कायर मोदी छात्रों और युवाओं से डरते हैं। अवॉइड रोड  पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन जारी है।”

इससे हमें यह पता चलता है की यह तस्वीर वर्तमान समय से और तमिलनाडु से सम्बंधित नहीं है और पश्चिम बंगाल से है। वायरल तस्वीर कोलकाता में 2020 की शुरुआत में हुईं सी.ए.ए विरोधी प्रदर्शनों से है।

इस तस्वीर को हमने 2020 में फैक्ट चेक किया था जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है।

तीसरी तस्वीर-

ये तस्वीर हमें मार्च 2016 को प्रकाशित बिजनेस इनसाइडर के लेख तक ले गए। लेख में एड हैनली नाम के एक कलाकार और फोटोग्राफर की सबसे लंबी ट्रेन की सवारी का वर्णन किया गया है, जिन्होंने डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस में सात राज्यों में 2,600 मील की दूरी तय की।

हम लेख में मूल तस्वीर देख सकते हैं, जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि रेलवे साइनबोर्ड पर “गो बैक मोदी” के बजाय “कन्याकुमारी” लिखा हुआ है। एड हैनली ने इस तस्वीर को खींचा था।

इस तस्वीर को हमने मई 2022 में फैक्ट चेक किया था जिसे आप यहाँ पढ़ सकते है।

नीचे आप वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर के बीच की तुलना देख सकते है। इससे आप स्पष्ट हो सकते है की वायरल तस्वीर का तमिलनाडु से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष- 

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीरों के साथ किये गये दावों को गलत व एडिटेड पाया है। वायरल तस्वीरों का प्रधानमन्त्री मोदी के तमिल नाडू दौरे से कोई संबंध नहीं है। वायरल हो रही तस्वीरें एडिटेड है और तमिलनाडु से नहीं है।

Avatar

Title:तमिलनाडु में “गो बेक मोदी” ट्रेंड के नाम से वायरल हुए असंबंधित और एडिटेड तस्वीरें। 

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: Altered