मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

Altered Political

प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी तस्वीर के ऊपर नहीं लिखा था ‘SURRENDER’, एडिटेड है वायरल तस्वीर।

अभी हाल ही में 25-26 जुलाई को पीएम मोदी दो दिन के मालदीव दौर पर थे, जहां उन्होंने मालदीव के 60वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था। इस दौरान दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), मत्स्य पालन, फार्माकोपिया और UPI समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु ने राजधानी माले में रक्षा मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन भी किया था। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इसमें एक बिल्डिंग पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई दिख रही है, जिसके साथ ‘SURRENDER’ लिखा हुआ नज़र आ रहा है। यूज़र ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान मालदीव के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर उनकी तस्वीर के ऊपर आत्मसमर्पण शब्द लिख दिया गया। पोस्ट इस कैप्शन के साथ है…

यह तस्वीर एक इमारत की नहीं, बल्कि एक मानसिकता की हैसरेंडर??मालदीव के रक्षा मंत्रालय की दीवार पर भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है, और उस पर लिखा है यदि SURRENDER लिखा है??तो क्या अब भी कोई संदेह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि कैसे मज़ाक बन चुकी है? क्या ये डिप्लोमेसी है या दासता का नया दौर?क्या प्रधानमंत्री का चुप रहना अब राष्ट्रहित है या राष्ट्रअपमान पर सहमति?जब एक छोटा सा द्वीप देश भारत को यूं नीचा दिखा रहा है, तब शब्द नहीं, कार्यवाही चाहिए। देश की गरिमा विदेश नीति के प्रचार नहीं, प्रतिष्ठा से बनती है।

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 25 जुलाई, 2025 को इनशॉर्ट्स में एक पोस्ट मिला। इसमें वहीं तस्वीर थी, लेकिन इसमें “आत्मसमर्पण” कैप्शन नहीं था। यहां पर लिखी जानकारी के अनुसार, “मालदीव के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर माले स्थित देश के रक्षा मंत्रालय की इमारत पर लगाई गई है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को मालदीव पहुँचे और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़ू ने उनका स्वागत किया।”

हमें मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस दौरे से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हुई मिली। इसमें हम वायरल हो रही पीएम मोदी की एक तस्वीर को देख सकते हैं। इस तस्वीर में वायरल तस्वीर वाला कैप्शन ‘SURRENDER’ लिखा नज़र नहीं आ रहा है।

हमें टाइम्स नाउ के एक्स हैंडल पर भी एक पोस्ट मिली, जो 25 जुलाई, 2025 का है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया था, “मालदीव के माले में रक्षा मंत्रालय भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के समय आज जैसा दिखता है”। इससे ये स्पष्ट हो जाता है असली तस्वीर में ऐसा कोई भी कैप्शन नहीं दिया गया है।

वहीं डीडी न्यूज की रिपोर्ट में भी यहीं बताया गया था कि मालदीव के रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर पीएम मोदी की फोटो लगाई गई थी। साथ ही डीडी न्यूज और संसद टीवी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी असली तस्वीर को साझा किया हुआ देख सकते हैं, जिनसे पता चलता है कि मूल तस्वीर में कुछ भी नहीं लिखा गया था। 

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली मूल तस्वीर का विश्लेषण किया। हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर में डिजिटली छेड़छाड़ करते हुए ‘सरेंडर’ यह टेक्स्ट अलग से जोड़ा गया है जो मूल तस्वीर में नहीं है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि मालदीव ने अपने रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ ‘SURRENDER’ यह शब्द नहीं लिखा था। वायरल तस्वीर में डिजिटली छेड़छाड़ करते हुए उसमें ‘SURRENDER’ यह टेक्स्ट अलग से जोड़ा गया है और भ्रामक दावे से वायरल किया गया है।

Avatar

Title:मालदीव में रक्षा मंत्रालय की इमारत पर ‘SURRENDER’ लिखी पीएम मोदी की एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: Altered