पानीपुरी के पानी में हारपिक मिला रहे शख्स का वीडियो स्क्रिप्टेड है…

Missing Context Social

वीडियो में बतायी गयी घटना वास्तविक नहीं है। इसको नाटक के तौर पर लोगों को जागरूक करने के लिये बनाया गया है।

एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को पानीपुरी के पानी में हारपिक मिलाते हुये देख सकते है। जब उस शख्स को उसका नाम पूँछा गया तो उसने अपना नाम ज़ुबैर बताया। दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम आदमी पानीपुरी के पानी को स्वादिष्ट बनाने के लिये उसमें हारपिक मिला रहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “थूक प्रेस पानी सब्जी फल फूल बेकरी जिहाद की अपार सफलता के बाद पानी पूरी जिहादharpik मिलाता हुआ पानी को स्वादिष्ट बनाता हुआ।“ (शब्दश:)

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: हिंदू आदमी ने की अपनी दोनों बेटियो से शादी नहीं की; जानिये इस वीडियो की सच्चाई…


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इसकी सच्चाई जानने के लिये हमने फेसबुक पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें इसका मूल वीडियो ज्ञान भंडार नामक एक पेज पर 7 जुलाई को शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है। 

इस वीडियो में आप 3.54 मिनट पर नीचे एक बॉक्स देख सकते है। उसमें यह जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। इस वीडियो को गंभीरता से न ले। इसमें नाटक करे रहे लोग असल के किरदार नहीं है, ये अभिनय कर रहे है। और इसे केवल लोगों को सतर्क करने के लिये बनाया गया है।

इस पोस्ट के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है, यह वीडियो एक पूर्ण कल्पना है और इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

इसके बाद हमने ज्ञान भंडार नामक इस फेसबुक पेज को खंगाला, उसमें हमें ऐसे कई वीडियो मिले जो नाटक के तौर पर बनाये गये है। हमने उस पेज के बायो में देखा कि वहाँ लिखा है कि पेज का संचालक लोगों को धोखाधडी से बचाने के लिये ऐसे वीडियो बनाता है। और उन्हें जागरूक करता है। उसके बनाये हुये सारे वीडियो स्क्रिप्टेड होते है।


Read Also: बाढ़ के पानी में गाड़ी को धक्का दे रहे लोगों का वीडियो हरियाणा का है, दिल्ली का नहीं…


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावे में पूरा कथन नहीं किया गया है। यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है। इसको सिर्फ लोगों को जागरूक करने के लिये बनाया गया है।

Avatar

Title:पानीपुरी के पानी में हारपिक मिला रहे शख्स का वीडियो स्क्रिप्टेड है…

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: Missing Context