तस्वीर में दिख रही महिला जग्गी वासुदेव 'सदगुरु' की बेटी है, तस्वीर गलत दावे से वायरल…
वायरल तस्वीर में दिख रही महिला और कोई नहीं बल्कि जग्गी वासुदेव 'सदगुरु' की बेटी राधे जग्गी है।
स्पिरिचुअल लीडर और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक जगदीश 'जग्गी' वासुदेव, जिन्हें सद्गुरु के नाम से जाना जाता है उनका एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है। वायरल फोटो में एक महिला सद्गुरु के गोद में बैठी नजर आ रही है।
वायरल फोटो को लेकर यूजर्स सद्गुरु का महिलाओं के प्रति व्यवहार और उनके प्रति सम्मान को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं ।
वायरल तस्वीर के साथ लिखा गया है- अत्यंत संस्कारी बाबा जी...
ट्विटर । आर्काइव
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमें वायरल ट्वीट का एक रीट्वीट मिला, जिसमें एक यूजर तस्वीर के साथ लिखती है कि इस तस्वीर में सद्गुरु के साथ दिख रही महिला और कोई नहीं बल्कि उनकी बेटी है।
मिली जानकारी की मदद से हमने सद्गुरु के साथ उनकी बेटी के पोस्ट को ढूंढा । सर्च में हमें जग्गी वासुदेव 'सदगुरु' के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 17 जून 2018 का एक ट्वीट मिला जिसमें यही तस्वीर मौजुद है। ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, मुझे अपने पिता के साथ एक घंटा बिताने का सौभाग्य मिला और उन्होंने मुझे बताया है कि आज फादर्सडे है।
सदगुरू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने राधे जग्गी के साथ ‘सेव सॉइल’ अभियान के दौरान एक वीडियो इंटरव्यू किया है जिसके कैप्शन में स्पष्ट लिखा है कि सदगुरु ने अपनी बेटी राधे के साथ अपनी डाइट शेयर की। वीडियो में दिख रही महिला का चेहरा वायरल तस्वीर में दिख रही महिला से मिलती है।
इसके अलावा विजडम चैनल पर सितंबर 2022 को वायरल तस्वीर के साथ एक वीडियो अपलोड किया गया था। कैप्शन में लिखा था कि राधे के पालन-पोषण पर सद्गुरु।
द हिन्दू पर प्रकाशित एक खबर में वायरल तस्वीर में दिख रही महिला को देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक तस्वीर में दिख रही महिला जग्गी वासुदेव 'सद्गुरु' की बेटी राधे जग्गी है।
रिपोर्ट के मुताबिक राधे जग्गी कैसे हाथ से बुने हुए कपड़े ताकत और स्त्रीत्व दोनों का संकेत दे सकते हैं इसे लेकर उनके इंस्टाग्राम पर चर्चा में थी ।
वायरल तस्वीर और हमें मिले तस्वीर को का विश्लेषण किया, जिसमें यह साफ होता है कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला सद्गुरु की बेटी है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला जग्गी वासुदेव 'सदगुरु' की बेटी राधे जग्गी है।
Title:तस्वीर में दिख रही महिला जग्गी वासुदेव 'सदगुरु' की बेटी है, तस्वीर गलत दावे से वायरल…
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: Misleading