1981 की एक रूसी फिल्म के दृश्य को रूस और फ्रांस महिला बास्केटबॉल मैच के वास्तविक फुटेज के रूप में साझा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक बास्केटबॉल मैच का वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक महिला खिलाड़ी को रेफरी के गलत पेनल्टी के कारण गुस्सा आया, जिसके बाद गुस्से में, उसने रेफरी को उछालकर 'बास्केट में बैठाती नजर आ रही है।

पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि यह वीडियो रूस और फ्रांस के बीच हुए वास्तविक बास्केटबॉल खेल का फुटेज है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स लिखा है- रूस और फ्रांस की महिला बास्केटबॉल टीमों के बीच हुए इस मैच में रेफरी के गलत पेनल्टी ने रूसी महिला टीम के हाई सेंटर फॉरवर्ड को नाराज कर दिया। गुस्से में, उसने रेफरी को उछालकर 'बास्केट ' में बैठा दिया!!

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एक वेबसाइट पर मिली, जिसमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो मौजूद है।

खबर के मुताबिक यह द एट्थ वंडर ऑफ द वर्लड नाम की एक फिल्म थी। यह 1981 में रिलीज़ हुई एक रूसी खेल फिल्म है। इसका अन्य एक वीडियो यूट्यूब पर भी उपलब्ध है।

पुरे फिल्म के फुटेज में 33:34 से 36:16 के बीच वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।

द एट्थ वंडर ऑफ द वर्लड एक कॉमेडी फिल्म थी जो 1981 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन सैमसन सैमसोनोव ने किया था।

फिल्म का प्लॉट क्या है-

फिल्म में नायिका एक सोवियत बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और वो हेरा कप के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेती है। फिल्म में रोमांचक बास्केटबॉल झगड़े, सोवियत एथलीट का बड़प्पन जिसने एक ग्रीक बास्केटबॉल खिलाड़ी की जान बचाई, लव सीन देखने को मिलती है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि 1981 की एक रूसी फिल्म के दृश्य को रूस और फ्रांस बास्केटबॉल मैच के वास्तविक फुटेज के रूप में साझा किया जा रहा है।

Avatar

Title:रूसी महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी ने गुस्से में रेफरी को बास्केट में बैठाया? वीडियो फिल्म का क्लिप है….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False