2024 में दिए गए राजनाथ सिंह के चुनावी भाषण का पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर साझा किया जा रहा है।

इन दिनों ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर अलग तरह की सियासत जारी है। राहुल गांधी इस मुद्दे को लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे हैं। देखा गया ही कि अभी हाल ही में बिहार की राजधानी पटना में संपन्न हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी लगातार ‘वोट चोरी’ को लेकर सरकार को घेरते दिखाई दिए। इसी में वोट चोरी के मुद्दे पर छिड़ी रजनीति के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राजनाथ सिंह कहते हैं, “बहनों-भाइयों, मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूं। क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है, मैं आपसे पूछना चाहता हूं। नौजवान बताएं, क्रिकेट का सबसे माना-जाना फिनिशर कौन है?… धोनी। तो भारत की राजनीति का सबसे अव्वल फिनिशर कौन है, हमसे कोई पूछे तो राहुल गांधी।”
यह वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए उन्हें राजनीति का फिनिशर बताया है।यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है…
हार मत मानिये, कई बार उम्मीदें अचानक पूरी हो जाती हैं।सच, कभी कभी तिरछी ज़ुबान को पकड़ कर सीधा चला देता है।इनकी मज़बूरी है, या इन्होंने सत्य स्वीकार कर लिया है?या फिर बदलाव की आहट से बैचैन हैं? और अब खुद के बचाव की पगडंडी पर, सच की झंडी लगा रहे हैं।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को खोजने के लिए सम्बंधित कीवर्डस सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न राजनाथ सिंह के यूट्यूब चैनल पर 6 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। तारीख को देख कर समझा जा सकता है कि वीडियो का ‘वोट चोरी’ मुद्दे से कोई संबंध नहीं है। जबकि जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने यह भाषण मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में दिया था,जिसमें वह भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना कर रहे थें। इसी में 16 मिनट 20 सेकंड पर राजनाथ सिंह कहते हैं, “जहां भी कांग्रेस आई वहां करप्शन पहुंच गया। ये हालत है और कांग्रेस तो सारे देश में समाप्त हो गई। आपने देखा कि कांग्रेस का वर्चस्व था भारत की राजनीति में। हिंदुस्तान के अधिकांश राज्यों में सरकारें यदि किसी राजनीतिक पार्टी की थीं, तो कांग्रेस की। लेकिन अब कांग्रेस समाप्त हो रही है। गिने–चुने दो–तीन राज्यों में अब उनकी सरकारें रह गई हैं, छोटे–छोटे राज्यों में, ये हालत हो गई है। ”इसके बाद वह कहते हैं, “मैं कभी सोचता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है। बहनों–भाइयों, मैं इस नतीजे पर पहुंचता हूं। क्रिकेट में सबसे मशहूर फिनिशर कौन है, मैं आपसे पूछना चाहता हूं। नौजवान बताएं, क्रिकेट का सबसे माना–जाना फिनिशर कौन है? धोनी, तो भारत की राजनीति का सबसे अव्वल फिनिशर कौन है, हमसे कोई पूछे तो राहुल गांधी। यही कारण है कि बहुत सारे नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं।“ भाषण में आगे राजनाथ सिंह मोदी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में फिर से वोट करने की अपील भी करते हैं। यानी इस कथन को देखने से स्पष्ट होता है कि राजनाथ सिंह अपने भाषण में राहुल गांधी पर तंज कस रहे थें, उनकी तारीफ नहीं कर रहे थें।
साल 2024 में राहुल गांधी पर दिए गए राजनाथ सिंह के इस बयान को लेकर आज तक, जागरण और एनडीटीवी की रिपोर्ट देखी जा सकती है। इन सभी के अनुसार राजनाथ सिंह ने अपनी एक चुनावी रैली में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए यह बयान दिया था कि वो राजनीति के ऐसे फिनिशर हैं जिनकी वजह से कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि राजनाथ सिंह के चुनावी भाषण के एक पुराने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। मूल वीडियो के अनुसार,राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का ‘अव्वल फिनिशर’ इसलिए बताया था क्यूंकि वो उन पर तंज़ कस रहे थें। नाकि वोट चोरी पर उनकी तारीफ़ कर रहे थें।

Title:राजनाथ सिंह के 2024 के पुराने भाषण का अधूरा क्लिप हालिया वोट चोरी विवाद और राहुल गांधी से जोड़ कर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
