
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए एक हिंदू लड़की की कथित कहानी सुनाई जा रही है, जिसके मुताबिक लड़की ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली थी। इसके बाद मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने दो साल तक लड़की का शोषण करने के बाद उसे मार-पीट कर घर से निकाल दिया।
पहली फोटो में चेक प्रिंट्स वाली शर्ट पहने हुए एक आदमी और साड़ी पहने हुए एक महिला दिख रही है। आदमी को मुस्लिम और महिला को हिंदू बताया गया है। वहीं, दूसरी तस्वीर एक जले हुए चेहरे वाली महिला की है, जिसे लव जिहाद के एंगल से शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- ये तो होना ही हे इन सभी लकड़ियो ओर औरतो के साथ जो कहती की मेरा अब्दुल आसा नहीं हे।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें बांग्लादेशी अभिनेत्री ज्योति इस्लाम का 21 अक्टूबर का एक फेसबुक पोस्ट मिला। इसमें एक वीडियो है जिसमें उनका चेहरा जला हुआ दिख रहा है। इससे साफ़ पता चलता है कि उन्होंने मेकअप किया हुआ है।
https://www.facebook.com/reel/1150149523254582
ज्योति इस्लाम ने अपने पोस्ट के साथ “#shooting” और “#banglanatok” जैसे कैप्शन दिए हैं। इसके अलावा, एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यह शूटिंग का एक हिस्सा मात्र था। एक अन्य कमेंट में उन्होंने लिखा कि यह वीडियो “अमी नुसरत बोलची” (मैं नुसरत बोल रही हूँ) नामक एक बंगाली नाटक की शूटिंग का है।
ज्योति ने 30 अक्टूबर को “आमी नुसरत बोलची” फिल्म का पोस्टर शेयर किया था।

और खोजबीन करने पर हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल पोस्ट को लेकर एक स्पष्टीकरण मिला, जिसमें उन्होंने साफ़ किया है कि यह एक फ़िल्म का पोस्टर है ।
उन्होंने लिखा है- सुबह उठते ही मैंने देखा कि मेरा नाम नंदिनी मंडल और तुहिन चौधरी अब्दुल हो गया है ।हालाँकि यह मुद्दा मेरी नज़रों में और भी गिर गया है, मैंने इसे बार-बार नज़रअंदाज़ किया है। लेकिन ऐसी और भी कई खबरें मेरे परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को भेजी जा रही हैं । जो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। “कृपया गलत सूचना फैलाना बंद करें और धर्म को लेकर बेवजह के मुद्दे न बनाएँ। आइए, सम्मान बनाए रखें।”

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, एक बांग्लादेशी अभिनेत्री की तस्वीरें एक फर्जी सांप्रदायिक एंगल के साथ पेश की जा रही हैं।
Title:एक बांग्लादेशी अभिनेत्री की फिल्म शूटिंग की तस्वीरें फर्जी सांप्रदायिक एंगल से वायरल …
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


