राहुल गांधी ने ‘भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन’ वाला बयान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिया था, फर्जी है वायरल दावा…

False Political

बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। तमाम राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज़ी से हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान शेयर किया गया है, जिसमें राहुल गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है, मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी का मखौल उड़ाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उन्होंने ये बातें अपने लिए कही हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ऐसे लक्षण को अब समझ गए होगे बस #कांग्रेस भाइयों बिल्कुल समझ में नहीं आयेगा खैर उनसे मैच भी करता है तभी तो काग्रेस में अभी तक लटके है  ।”मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनैक्शन है…!!” Rahul Gandhi (पप्पू)

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…  

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमे कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां इसे 29 अक्टूबर को लाइव स्ट्रीम किया गया था।

वीडियो के साथ लिखे विवरण के अनुसार,उन्होंने ये भाषण बिहार के दरभंगा में दिया था। अपने भाषण में राहुल ने पीएम मोदी को घेरते हुए आरोप लगाया कि वो ड्रामा करते हैं।

राहुल गांधी अपने भाषण में पेपर लीक, विस्थापन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार और राज्य सरकार के वादों से लेकर उद्योगपति अडानी को बिहार में दी जा रही ज़मीन जैसे मुद्दे उठाते हैं। 

 वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, “दूसरी तरफ़, मोदी जी कहते हैं, मैं जाके यमुना में स्नान करूंगा, छठ पूजा का टाइम है। कहा है, नहीं कहा? आपको दिखाने के लिए ड्रामा…. ड्रामा किया और ड्रामा से हिंदुस्तान की सच्चाई दिखाई दी। 

इसके बाद वह कहते हैं, “ड्रामा क्या किया? एक तरफ यमुना का गंदा पानी है। उसको किसी ने पी लिया तो बीमार होगा या मरेगा। उसमें कोई अंदर नहीं जा सकता, इतना गंदा पानी है। अगर आप उसमें घुस गए, तो आपको वहीं के वहीं बीमारी हो जाएगी, इंफेक्शन हो जाएगा। मगर मोदी जी ने ड्रामा किया। छोटा सा वहां पे तालाब बनाया, आपने देखा? देखा न? ये हिंदुस्तान चुनाव के लिए आपको कुछ भी दिखा देंगे।देखो भइया, छप्पन इंच की छाती है, यमुना में मैं जाके स्नान कर रहा हूं। मुझे कोई बीमारी नहीं होती, मेरा डायरेक्ट ऊपर से कनेक्शन है। मैं भगवान से डायरेक्ट बात करता हूं. मुझे यमुना में कोई बीमारी नहीं होगी। 

इस पूरे हिस्से को वीडियो में 33:50 से 36:45 की समयावधि के बीच देखा जा सकता है। 

इसके बाद हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया । विश्लेषण से  स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने ये बातें सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कही थीं।

निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वायरल हो रहा वीडियो असल में क्लिप किया हुआ है। पूरा वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि उन्होंने “बीमारी न होने” और “भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन” वाली बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कही थी, न कि अपने लिए।

Avatar

Title:राहुल गांधी ने ‘भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन’ वाला बयान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिया था, फर्जी है वायरल दावा…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False