ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम के विज्ञापन का वीडियो एडिट कर के फैलाया जा रहा है, असल वीडियो में मनोज वाजपेयी राजद और तेजस्वी के लिए प्रचार नहीं कर रहे थें।

बिहार में होने जा रहे चुनाव के लिए मतदान की घड़ी बेहद ही करीब है। ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इसी बीच अभिनेता मनोज वाजपेयी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरजे महवश सवाल करती हैं कि,”बिहार में किसकी सरकार आएगी, तो मनोज वाजपेयी जवाब देते हुए कहते हैं- ये तो बिहार की जनता बताएगी।“ इसके बाद वीडियो में उनके पास आने वाले ड्रेसर, जिम ट्रेनर, फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट तक भी कहते हैं कि बिहार में 14 नवंबर को तेजस्वी यादव की ही सरकार आएगी। वहीं वीडियो के कुछ विजुअल्स में तेजस्वी यादव से जुड़े पोस्टर भी दिखाई देते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि अभिनेता मनोज बाजपेयी बिहार चुनाव के लिए आरजेडी का समर्थन करने के लिए प्रचार तक में आ गए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा है…
पूरा बिहार बोल रहा है 14 नवंबर को तेजस्वी सरकार आ रहे हैं अब तो मनोज बाजपेई भी तेजस्वी सरकार के बारे में कहने लगे हैं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ये पता लगाना शुरू किया क्या वाकई में मनोज वाजपेयी ने राजद के समर्थन में प्रचार किया है। परंतु हम ऐसे किसी भी परिणाम तक नहीं पहुंचे जो वायरल दावे की पुष्टि कर सके।
फिर हमें इस वीडियो में ख़राब लिप सिंक दिखी। इसमें साफ़ दिखाई देता है कि ऑडियो और विजुअल आपस में नहीं मिलते। इसलिए हमें अंदेशा हुआ कि हो न हो यह वीडियो एडिटेड है।
इसके लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का मूल वर्जन Prime Video India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 1 नवंबर, 2023 को अपलोड किया हुआ मिला। इसे देख कर स्पष्ट होता है कि यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम का एक विज्ञापन था, जिसका शीर्षक था, “आपकी अमेज़न प्राइम रेकमेंडेशन्स मनोज बाजपेयी के साथ | प्राइम वीडियो इंडिया”। अब एक बात यह भी साफ होती है कि वायरल वीडियो में से इन डायलॉग्स जिसमें, कई लोग बाजपेयी को अलग-अलग अमेज़न प्राइम शोज की सिफारिश करते दिख रहे हैं को हटा दिया गया है और एक फर्जी ऑडियो ट्रैक जोड़कर ऐसा बनाया गया है, जिससे यह लग रहा है कि मनोज राजद का समर्थन कर रहे हैं।
आगे हमें यहीं वीडियो मनोज बाजपेयी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 01 नवंबर 2023 को अपलोड किया हुआ मिला। इसमें आरजे महवश मनोज बाजपेयी से पूछती हैं- “क्या शोज देख रहे हैं आप आजकल?”इसके जवाब में मनोज कहते हैं- “आपका कोई रिकमेंडेशन हो तो बताइए।”इसके बाद उनके पास आने वाले लोग एक-एक करके प्राइम वीडियो के अलग-अलग शोज के नाम सुझाते नजर आते हैं। यानी की यह तेजस्वी यादव के प्रचार से नहीं बल्कि प्राइम वीडियो के एक विज्ञापन से जुड़ा वीडियो है।
खोज करने पर हमें इस संबंध में मनोज वाजपेयी के आधिकारिक एक्स अकाउंट से किया गया एक पोस्ट भी मिला। पोस्ट में यह लिखा गया है( हिंदी में अनुवाद करने पर) “मैं सार्वजनिक रूप से यह कहना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध या उनके प्रति निष्ठा नहीं है। सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह वीडियो मेरे द्वारा किए गए PrimeVideoIN के एक ऐड का फर्जी और एडिटेड वर्जन है। मैं सभी लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं कि ऐसे भ्रामक कंटेंट को फैलाना बंद करें और इससे दूर रहें।“
हमारे द्वारा इस वीडियो को अधिक स्पष्ट करने के लिए वायरल वीडियो और हमें मिली मूल वीडियो से तस्वीरों को लेकर विश्लेषण किया गया है। इसमें एक दृश्य में ‘फर्जी’ की जगह ‘बिहार में तेजस्वी सरकार’ किया हुआ देख सकते हैं।

इसके बाद अन्य सीन में जहां मनोज बाजपेयी अपने फोन की स्क्रीन पर प्राइम वीडियो के शोज दिखा रहे हैं तो वहां पर एडिट कर तेजस्वी यादव का पोस्टर जोड़ा हुआ देख सकते हैं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि मूल वीडियो अभिनेता मनोज बाजपेयी द्वारा प्राइम वीडियो के लिए गए एक विज्ञापन का हिस्सा है, जिसे एडिटिंग की मदद से राजद के समर्थन वाला वीडियो बनाया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि मनोज वाजपेयी द्वारा तेजस्वी यादव के समर्थन में विज्ञापन के दावे से वायरल हो रहा वायरल वीडियो असल में प्राइम वीडियो का विज्ञापन है, जिसे एडिटेड कर के भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है।
Title:बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मनोज वाजपेयी का एडिटेड वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered


