यह तस्वीर जे.एन.यू के छात्र की नहीं है।

दिल्ली का जे.एन.यू एक बार फिर विवादों से घिर गया है। हाल ही में वहाँ दीवारों पर ब्राह्मण विरोधी नारें लिखे गये थे। जे.एन.यू में भाषा और साहित्य विद्यालय की दूसरी और तीसरी मंजिल की दीवारों और कई संकाय सदस्यों के दरवाज़ों पर आपत्तिजनक नारे लिखे हुये है।
इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी और इस वजह से काफी विवाद हो गया है। इसी बीच एक साड़ी पहने हुये शख्स की तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेज़ी से शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि साड़ी पहना हुआ यह शख्स जे.एन.यू का छात्र है। इस तस्वीर शेयर कर यूज़र्स जे.एन.यू के छात्रों पर तंज कस रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की यही वो कैटेगरी है जिसे ब्राह्मण और बनियों से दिक्कत है।“

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रीवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यही तस्वीर thebongmunda नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 22 मई को शेयर की हुई मिली। आप नीचे इस पोस्ट को देख सकते है।
इस अकाउंट में बताया गया है कि इस शख्स का नाम पुष्पक सेन है और यह कोलकाता का रहने वाला है। यह तस्वीर कोलकाता के ग्रेट ईस्टर्न ललित होटल में खींची गयी है। इसमें यह भी बताया गया है कि यह शख्स मोमोसेक्सुअल है।
इसके बाद हमने उनके अकाउंट को खंगाला तो पाया कि उनके बहुत सारे पोस्ट कोलकाता में खिंची गयी तस्वीर के ही है। आप कुछ पोस्ट को नीचे देख सकते है।
फिर हमने इस दावे की सच्चाई जानने के लिये पुष्पक सेन से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “मैं कभी भी जे.एन.यू का हिस्सा नहीं था और न ही मेरी जो तस्वीर वायरल हो रही है वह जे.एन.यू की है। इस तस्वीर का हाल ही में जे.एन.यू में हुई घटना से कोई लेना- देना नहीं है। मैंने आशुतोष कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और कलकत्ता विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक किया है। मैंने फ्लोरेंस, इटली में पोलिमोडा संस्थान से फैशन में मास्टर डिग्री भी हासिल की है।“
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर जे.एन.यू के छात्र की नहीं है।

Title:तस्वीर में साड़ी पहना हुआ शख्स जे.एन.यू का छात्र है? जानिये सच…
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
