वायरल तस्वीर एडिटेड है। ओरिजिनल तस्वीर में राहुल गाँधी को संत नामदेव दास त्यागी के साथ मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हुए देख सकते है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 6 राज्यों को पार कर 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंची। भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित कई तस्वीरें और वीडियो अलग अलग दावों के साथ सोशल मीडिया पर फैलाए गए है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सफ़ेद धोती, जटा और रुद्राक्ष पहने राहुल गाँधी की एक तस्वीर काफी तेजी से फ़ैल रही है। इस तस्वीर में राहुल गाँधी को इस वेश में सचिन पायलट के साथ चलते हुए देखा जा सकता है।
इस तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं कहा कि, ये सफ़ेद धोती और रुद्राक्ष की माला राहुल गाँधी का भारत जोड़ो यात्रा में नया वेश है।

इस तस्वीर को ट्विटर पर भी कई उपयोगकर्ताओं ने राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए शेयर किया है। इस ट्वीट को आप नीचे देख सकते है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें मूल तस्वीर कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पर मिली। 3 दिसंबर को किये गये इस ट्वीट में लिखा है कि “साधू-संतों का आशीर्वाद और जनता का साथ…#BharatJodoYatra लहराते तिरंगों के साथ सफलता के कदम चूमते हुए आगे बढ़ रही है।”
मूल तस्वीर में हम राहुल गाँधी को इस सफ़ेद धोती पहने हुए संत के साथ चलते हुए देख सकते है। इससे ये स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।
कौन है ये संत?
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विवादास्पद स्वयंभू संत नामदेव दास त्यागी उर्फ ‘कंप्यूटर बाबा’ ने 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया था। उन्हें राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ बातचीत करते देखा गया और कुछ मिनटों के लिए उनके साथ चलते हुए भी देखे गये थे।
‘कंप्यूटर बाबा’ के खिलाफ 2020 में इंदौर के पास उनके आश्रम में एक कथित अवैध निर्माण को गिराने से पहले एक पंचायत कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था।
आगे हमने इस घटना से संबंधित वीडियो को यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर ढूँढा, जिसके परिणाम से हमें ट्रिब्यून द्वारा प्रसारित रिपोर्ट मिला। इस रिपोर्ट के हैडलाइन में लिखा गया है कि “भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कंप्यूटर बाबा, मध्य प्रदेश के महुदिया में राहुल गांधी, कमलनाथ के साथ की पदयात्रा।”
इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि सफ़ेद धोती, रुद्राक्ष की माला वाला व्यक्ति राहुल गाँधी नहीं, बल्कि कंप्यूटर बाबा है।
क्या तस्वीर में सचिन पायलट भी मौजूद थे?
वायरल तस्वीर में हम कांग्रेस नेता सचिन पायलट को भी देख सकते है, सचिन पायलट के तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अमर उजाला के 6 दिसंबर को प्रकाशित खबर में उनकी ये तस्वीर मौजूद मिली।
इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें पता चला की सचिन पायलट के इस तस्वीर को मिरर पर उसे वायरल तस्वीर में एडिट कर जोड़ा गया है।

नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर को ओरिजिनल तस्वीर की तुलना देख सकते है। ओरिजिनल तस्वीर को देखने पर हम स्पष्ट हो सकते है कि सफ़ेद धोती और रुद्राक्ष को माला पहने चल रहे व्यक्ति कांग्रेस नेता राहुल गाँधी नहीं, बल्कि भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले संत नामदेव दास त्यागी है जो ‘कंप्यूटर बाबा’ ने नाम से जाने जाते है। मूल तस्वीर में कही भी सचिन पायलट मौजूद नहीं थे।

निष्कर्ष:तथ्यों की जाँच के पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने वायरल तस्वीर को एडिटेड पाया है। वायरल तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है। मूल तस्वीर राहुल गाँधी और कंप्यूटर बाबा के बीच भारत जोड़ो यात्रा में हुए मुलाकात की है। राहुल गाँधी के चेहरे को संत नामदेव दास त्यागी के चेहरे पर एडिट कर जोड़ा गया है।

Title:रुद्राक्ष पहने राहुल गाँधी की यह तस्वीर एडिटेड है; भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर झूठा दावा वायरल
Fact Check By: DrabantiGhoshResult: Altered
