यह वीडियो वर्ष 2019 का है। यह वर्तमान का वीडियो नहीं है।

हाल ही में टेरर फंडिंग के दोषी कश्मीर अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गयी। जिसके बाद इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हो रहे है। इसी बीच उनकी पत्नी मुशाल मलिक का एक वीडियो सोशल मंचों पर काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें आप उनकी पत्नी को रोती हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि पती को सजा होते ही वे रोने लगी।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“मैं बराबर कहता हूं, जब समय न्याय करता है तो किसी गवाह की जरूरत नहीं पड़ती। आज अपने पति को लेकर बिलखने वाली इस महिला से कभी उन महिलाओं के बारे में सोचा नहीं गया, जो इसके पति के कारण बेवा हो गई। उनका सुहाग उजड़ गया। उनके घर बिखर गए। उनकी आबरू लूट गई। उनका सबकुछ खत्म हो गया। तब तो इन्हें कश्मीर की आजादी चाहिए थी।“ (शब्दश:)
Read Also: इस वीडियो में रो रही महिला यासीन मलिक की पत्नी नहीं है, जानिये इस दावे का सच
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। तो हमें 24 अप्रैल 2019 को यह वीडियो इनखबर के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। यह वीडियो उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का है।
हमें इसका विस्तारित वीडियो लाहौर न्यूज़ एच.डी के चैनल पर भी मिला, जो 21 अप्रैल 2019 को प्रसारित किया गया था। इसमें बताया गया है कि मुशाल मलिक ने लाहौर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। वे अपने पति के साथ किये जा रहे व्यवहार पर ऐतराज़ जता रही थी।
आप देख सकते है कि इस वीडियो में वे यासीन मलिक की बिगडती हुई स्वास्थ के बारे में बात कर रही है। वे य़ासीन मलिक द्वारा की गयी भूख हडताल के बारे में बता रही है। वे ये भी कह रही है कि यासीन मलिक को उनके परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है और एन.आई.ए वाले उन्हें कष्ट पहुंचा रहे है। मुशाल मलिक उन्हें और उनकी बेटी को भारत में पहुंचाये गये कष्ट के बारे में बता रही है। उन्होंने अपने बीमार पति से मिलने के लिये भारत वापस जाने की अपनी मंशा की घोषणा भी की थी।
आपको बता दें कि 9 अप्रैल 2019 को यासीन मलिक को जम्मू की जेल से तिहार जेल में ट्रान्सफर किया गया था। उनकी पत्नी का रोते हुये शिकायत करने का यह वीडियो उसके बाद का है। उन्हें मार्च 2019 में गिरफ्तार किया गया था।
Read Also: FACT-CHECK: जापान में स्थित माउंट फूजी का वीडियो कैलाश पर्वत के नाम से वायरल
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं, बल्की दो साल पुराना है।

Title:यासीन मलिक की पत्नी के रोने का यह पुराना वीडियो गलत संदर्भ के साथ वायरल
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context
