यह वीडियो अभी का नहीं वर्ष 2019 का है। हाल ही में हुई बकरीद से इसका कोई संबन्ध नहीं है।

भोपाल की सांसद हिंदुत्ववादी साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें काज़ियों से मिलते हुये और उन्हें मिठाई देते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि हाल ही में हुई बकरीद पर साध्वी प्रज्ञा ने शहर के काज़ी को शुभकामनाओं के रूप में मिठाई दिये। इस वीडियो को शेयर कर लोग उनपर तंज कस रहे है कि हिंदू- मुस्लिम की राजनीति करने वाली साध्वी प्रज्ञा काज़ियों को बकरीद की बधाई दे रही है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने दावा किया है कि “अपने अंध भक्तो को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर उकसा कर वोट बैंक की राजनीति करने वाली भोपाल से एमपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज ईद के मौके पर शहर काजी को eid Mubarak करके मिठाई का बॉक्स दिया, ये सुनकर भक्तों की नींद हो खराब हो गई।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि यह न्यूज़ तक की रिपोर्ट है। इसमें आप न्यूज़ तक का चिन्ह देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो 6 जून 2019 को न्यूज़ तक के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ईद के दिन बधाई देने शहर के काज़ी के घर गयी थी।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो हाल ही में हुई बकरीद का वीडियो नहीं है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो चार साल पुराना है। इसका हाल ही में हुई बकरीद से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:ईद पर काज़ी को मिठाई देने गयीं साध्वी प्रज्ञा के चार साल पुराने वीडियो को अभी हुई बकरीद का बताया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Partly False
