यह वीडियो वर्ष 2019 में कतर के अल वकरा स्टेडियम के उद्घाटन का है। इसका फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह से कोई संबन्ध नहीं है।

इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप स्टेडियम में एक अपाहिज बच्चे को कुरान की तिलावत करने हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह का वीडियो है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “कतर ने एक अपाहिज बच्चे की तिलावते कुरआन से फीफा वर्ल्ड कप का की शुरुआत करके अपनी इंसानियत हमदर्दी के साथ साथ यह भी साबित कर दिया कि अगर आप के पास कुरआन की दौलत है तो आप सरबुलंद कामयाब और वक्त के इमाम आप ही हैं।“ (शब्दश:)

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर किया। परिणाम में हमें 17 मई 2019 को अल जज़िरा के चैनल पर प्रसारित एक वीडियो मिला। इसमें आप वायरल वीडियो को 11.28 मिनट से आगे तक देख सकते है। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो कतर के अल वकरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का है। यह स्टेडियम फिफा विश्व कप 2022 का एक स्थल है।

आर्काइव लिंक

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें वीडियो में दिख रहे अपाहिज बच्चे की यही तस्वीर Road to 2022 के ट्वीटर हैंडल पर भी 17 मई 2019 को शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे दिये गये ट्वीट में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

FIFA के वेबसाइट पर 16 मई 2019 को प्रकाशित जानकारी में बताया गया है कि 16 मई 2019 को अल वकरा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया। इसके बाद वहाँ अमीर कप का फाइनल खेला गया।

जाँच के दौरान हमने पाया कि वीडियो में दिख रहे अपाहिज बच्चे का नाम घानिम अल मुफ्ताह है। इसने फीफा विश्व कप 2022 के उद्घाटन समारोह में भी कुरान की तिलवत की थी। परंतु वायरल वीडियो फीफा विश्व कप का नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो फीफा विश्व कप 2022 का नहीं है। यह वर्ष 2019 में अल वकरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का वीडियो है।

Avatar

Title:कुरान की तिलवत कर रहे अपाहिज बच्चे के पुराने वीडियो को फीफा विश्व कप के उद्घाटन समारोह का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Partly False