मोरक्को के फुटबॉल स्टेडियम में लोगों की तरफ से फिलिस्तीन के समर्थन में गाना गाने के पुराने वीडियो को हाल का बता कर वायरल किया जा रहा है। 

International Partly False

यह वीडियो अभी का नहीं वर्ष 2019 का है। 

हाल ही में चल रहे फिलिस्तीन और इज़राइल हमले से संबन्धित कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है। फैक्ट क्रेसेंडो इन वीडियो और पोस्ट को फैक्ट चेक करता आ रहा है। इसी मामले को जोड़कर एक और वीडियो इन दिनों काफी तेज़ी से वायरल किया जा रहा है। उसमें आप लोगों को फुटबॉल स्टेडियम में फिलिस्तीन के समर्थन में गाना गाते हुये सुन सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच हो रहे हमले से संबन्धित वीडियो है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “फुटबॉल मैदान फ़िलिस्तीनियों के लिए युद्ध का मैदान बन गया। फ़िलिस्तीन के पक्ष में स्टैंड लेने के लिए आप सभी मोरक्कोवासियों को धन्यवाद।“

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से गूगल रिवर्स इमेज कर की। परिणाम में हमें यही वीडियो Hadriano नामक एक ट्वीटर हैंडल पर 27 सितंबर 2019 को पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें आप देख सकते है कि स्टेडियम में मौजूद लोग फिलिस्तीन के लिये प्रार्थना करते हुये गाना गा रहे है। वे लोग कह रहे है कि वे फिलिस्तीन के साथ है। 

https://twitter.com/abhadriano/status/1177337612220162049

आर्काइव लिंक

इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें yo-yo चैनल पर यह वीडियो 5 अक्टूबर 2019 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसमें बताया गया है कि यह वीडियो 25 सितंबर 2019 का है। राजा कैसाब्लांका और फिलिस्तीन के बीच हो रही फुटबॉल मैच में राजा कैसाब्लांका के समर्थकों ने फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच लंबे समय से चल रही लड़ाई में फिलिस्तीन का समर्थन किया। इस दौरान प्रशंसकों ने फ़िलिस्तीनी झंडे और बैनर लहराये। उन्होंने “हम फिलिस्तीन के लिए अपना जीवन और खून दे देंगे,” यह गाना गाया।

आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमें 25 सितंबर 2019 को मोरक्को वर्ल्ड न्यूज़ के वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी प्रकाशित की हुई मिली। उसमें बताया गया है कि राजा कैसाब्लांका के समर्थकों ने फिलिस्तीनी टीम हिलाल अल-कुद्स के खिलाफ अपनी टीम के खेल के दौरान फिलिस्तीनी मुद्दे पर अपना समर्थन व्यक्त किया था। राजवी प्रशंसकों ने फ़िलिस्तीनी झंडे लहराया और ज़ायोनीवादियों के साथ सामान्यीकरण के ख़िलाफ़ बैनर भी पकड़े हुये थे। यह सब 23 सितंबर 2019 को कैसाब्लांका के मोहम्म्द जी स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल मैच में हुआ था। मैच की शुरूवात से पहले राजा के प्रशंसकों ने एक टिफ़ो प्रदर्शित किया, जिसमें “हांडाला” को दर्शाया गया था। वह एक प्रसिद्ध कार्टून चरित्र था जो 10 वर्षीय शरणार्थी बच्चे को चित्रित कर रहा था। पूरे खेल के दौरान 50,000 से अधिक समर्थकों ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में गाने गाये। प्रशंसक 90 मिनट से अधिक समय तक “फिलिस्तीन, फिलिस्तीन” और “गाजा, हम तुम्हें कभी निराश नहीं करेंगे” के नारे लगाते रहे। फ़िलिस्तीन की टीम के गोलकीपर, रामी हमादा ने भी खेल के बीच में कुछ क्षणों के लिये भीड़ के साथ नारे लगाये।

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं वर्ष 2019 का है। इसका हाल ही में फिलिस्तीन- इज़राइल के बीच हो रहे हमले से कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:मोरक्को के फुटबॉल स्टेडियम में लोगों की तरफ से फिलिस्तीन के समर्थन में गाना गाने के पुराने वीडियो को हाल का बता कर वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal 

Result: Partly False