लेबनान धमाके का पुराना वीडियो जयपुर के नाम पर वायरल…

False Social

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में 20 दिसंबर को एलपीजी गैस टैंकर और कंटेनर में हुई टक्कर के विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर एक विस्फोट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये जयपुर में 20 दिसंबर को एलपीजी गैस टैंकर और कंटेनर में हुई टक्कर के बाद विस्फोट के भयानक दृश्य का है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर LPG 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो हमें DW news के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 5 अगस्त 2020 को अपलोड किया गया था। इससे ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।                  

प्रकाशित खबर के अनुसार ये घटना लेबनान की है, जहां भीषण विस्फोट में दर्जनों लोग मारे गए थे। 

जांच में आगे हमने हमें मिले वीडियो की तस्वीर और वायरल वीडियो की तस्वीर का विश्लेषण किया। जिससे ये देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो में एक सफेद इमारत दिख रही है, वहीं DW news में प्रकाशित वीडियो में भी वही सफेद इमारत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इससे ये साफ़  है कि वायरल वीडियो और न्यूज में प्रकाशित वीडियो एक ही है। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर वायरल वीडियो की खबर हमें एनबीसी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त 2020 को अपलोड किया हुआ  मिला। खबर के अनुसार लेबनान में भीषण विस्फोट में दर्जनों लोग मारे गए, हजारों घायल हुए थे। 

इसके अलावा ग्लोबल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो की खबर जो  8 अगस्त 2020 को अपलोड की गई थी, देख सकते हैं। पता चलता है कि लेबनान की राजधानी बेरूत में अमोनियम नाइट्रेट के गोदाम भीषण विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में 137 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। 

जयपुर एलपीजी टैंकर हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 19-

जयपुर के एलपीजी गैस टैंकर हादसे में गंभीर रूप से झुलसे एक और युवक ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही इस हादसे में मरने की वालों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है। वहीं इस हादसे में झुलसे 11 और लोगों का यहां एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि, वायरल वीडियो लेबनान का है। इसका हाल में  जयपुर में हुई  घटना से कोई मतलब नहीं है।

Avatar

Title:लेबनान धमाके का पुराना वीडियो जयपुर के नाम पर वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False