आतंकी और उसके समर्थकों का बाड़ फांदकर इजरायली क्षेत्र में घुसने के नाम से फर्ज़ी पोस्ट वायरल है। वीडियो दो साल पुराना है और हाल कि घटना से संबंधित नहीं है।

सोशल मीडिया पर 12 सेकंड का एक ऐसा वीडियो हो रहा है जिसमें एक बॉर्डर पर हजारों की संख्या में लोग दीवार पे चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये इजरायल फिलिस्तीन के हाल के घटनाक्रम से जुड़ा है। साथ ही दावा किया गया है कि आतंकी और उसके समर्थक बाड़ फांदकर इजरायली क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि…
“# इज़राइल #लेबनान सीमा अब आतंकी और उनके समर्थक बाड़ फांदकर इजरायली क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल से फ्रेम्स निकालकर निकली तस्वीरों को गूगल सर्च से खोजना शुरू किया। जहां हमें वायरल वीडियो काइरो 24 डॉट कॉम पे दिखाई दिया। इसके साथ जानकारी दी गई थी कि हजारों लेबनानी प्रदर्शनकारियों ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों की सीमाओं पर अलगाव दीवार पर धावा बोल दिया। जब गाजा पर इजरायली हमले हो रहे थे। वीडियो 16 मई 2021 में प्रकाशित है।
इसी वीडियो को सीएनएन अरबिक डॉट कॉम पे 17 मई 2021 में प्रसारित किया गया है। बताया गया है कि गाजा की घटनाओं से लेबनान-इजरायल सीमा पर गुस्सा देखा गया। परेशान दर्जनों लेबनानी प्रदर्शनकारियों ने लेबनान-इजरायल सीमा पर दीवार पर धावा बोला तार काट दिए और इजरायली सैनिकों पर पत्थर और मोलोटोव कॉकटेल फेंके। जबकि आक्रोशित युवकों ने फिलिस्तीनी झंडे स्थापित करने के लिए 25 फुट से अधिक ऊंची कंक्रीट की दीवार पर चढ़ाई की।
खोज के दौरान हमने इस वीडियो को एक यूट्यूब उपयोगकर्ता द्वारा अपलोडेड पाया। जिसमें वायरल वीडियो वाले अंश दिखाई दे रहे हैं और इसे 20 मई 2021 में अपलोड किया गया है।
इस घटना से सम्बंधित रिपोर्टों को अलजज़ीरा और राइटर्स ने भी कवर किया है। जिसके बाद ये साफ़ हो जाता है कि पुराने वीडियो को फिर से नए घटनाक्रम से जोड़ कर वायरल किया गया है।
निष्कर्ष:
तथ्यों के जाँच से पता चलता है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। जिसे इजरायल और फिलिस्तीन की लड़ाई से जोड़ते हुए आतंकी और उसके समर्थकों के इजरायली क्षेत्रों में प्रवेश का फेक दावा किया गया है।

Title:२०२१ में लेबनानी प्रदर्शनकारी ने फिलिस्तीनी क्षेत्रों की सीमाओं पर लिए गए हमले को इजरायल युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False
