खान सर के पुराने वीडियो को शेयर कर उसे हाल ही में हुये प्रदर्शन के लिये ज़िम्मेदार बताया जा रहा है।

Partly False Social

यह वीडियो वर्ष 2020 का है। इसका हाल ही में हुये विरोध प्रदर्शन से कोई संबन्ध नहीं है।

हाल ही में रेलवे भर्ती की परिक्षा दे रहे छात्रों ने उत्तर प्रदेश और बिहार में विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उन्होंने पैसेंजर ट्रेन को रोका और पत्थरबाजी की और बिहार में तो ट्रेन में आग लगाने की घटना सामने आयी। 

इस पार्श्वभूमी पर इंटरनेट पर मशहूर खान सर का एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि इस वीडियो की वजह से छात्र भड़क गये और उन्होंने हिंसा की।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “यही वो वीडियो हे जिसकी वजह से भड़क गए थे। जो लोग कह रहे थे कि खान सर ने भड़काऊ भाषण नहीं दिया वह यह वीडियो जरूर सुने।”

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

यूट्यूब पर यह वीडियो ढूंढने पर हमें खान सर के चैनल पर यह वीडियो 31 अगस्त 2020 को शेयर किया हुआ मिला। इस वीडियो में वे रेलवे के क्षेत्र में परिक्षा दे रहे छात्रों के बारे में बात कर रहे है। 

इसमें वे यह भी बता रहे है कि 2019 में सरकार ने रेलवे के लिये 90,000 रिक्त स्थानों को पूरा करने के लिये परिक्षा की घोषणा की। उसके लिये लगभग 3 करोड़ छात्रों ने परिक्षा का फोर्म भरा; परंतु सरकार ने परिक्षा नहीं ली। वे इस पूरे वीडियो में एसएससी, रेलवे, आईबीपीएस संस्थानों पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे है। वे युवाओं को नौकरी न देने पर सरकार की नींदा कर रहे है।

इस वीडियो में आप वायरल वीडियो वाला पार्ट 13.05 से लेकर 13.37 मिनट तक देख सकते है। 

इस वीडियो को वर्ष 2020 में पोस्ट किया गया था। तो इससे हम अनुमान लगा सकते है कि इसका हाल ही में यूपी और बिहार में छात्रों ने किये प्रदर्शन से कोई संबन्ध नहीं है।

फिर उन्होंने 27 जनवरी को वीडियो द्वारा रेलवे की परिक्षा में भाग ले रहे छात्रों को कह रहे है कि उनकी सारी मांगे पूरी हो गयी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया है कि 28 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन (बिहार बंद) में भाग न ले। 

इस वीडियो में वे सारे छात्रों को जानकारी दे रहे है कि सरकार ने किस क्षेत्र में क्या-क्या मांगे पूरी की है। इस वीडियो में वे बार-बार यही कह रहे है कि किसी भी जिले का कोई भी छात्र 28 जनवरी को होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेगा और हिंसा नहीं करेगा। उन्होंने छात्रों को फेक न्यूज़ पर भरोसा करने से मना किया है।

आर्काइव लिंक

जानते है क्या है पूरा मामला?

26 जनवरी को बिहार के गया में रेलवे भर्ती के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुये कथित तौर पर ट्रेन में आग लगायी थी। इसके साथ बिहार के अन्य शहरों से भी प्रदर्शन की खबरें सामने आयी। आपको बता दें कि उसी दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के तहत पैसेंजर ट्रेन को रोका था। इसके बाद कुछ आंदोलनकारी छात्रों के बयान के आधार पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर को पटना में हुये विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। 

उनके साथ अन्य कोचिंग सेंटर और 400 से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी। बताया जा रहा है कि खान सर और उनके कोचिंग के पाँच और अध्यापक अभी भूमिगत है। 

दूसरी ओर प्रयागराज में ट्रेन रोकने के मामले में तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही छह पुलिस अधिकारियों को आंदोलन के दौरान कर्तव्य की उपेक्षा करने के लिये निलंबित किया गया।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पुराना है और इसका वर्तमान में हुये विरोध प्रदर्शन से कोई संबन्ध नहीं है। ये बात सही है कि खान सर के खिलाफ हिंसा को भड़काने का मामला दर्ज हुआ है परंतु इस वीडियो का कोई संबन्ध नहीं है।

Avatar

Title:खान सर के पुराने वीडियो को शेयर कर उसे हाल ही में हुये प्रदर्शन के लिये ज़िम्मेदार बताया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False