इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। तीन अलग न्यूज चैनलों के ग्राफिक्स को जोड़कर यह फ़र्जी तस्वीर बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश चुनावों के चलते राज्य में किस की सत्ता सरकार आएगी इसका अंदाजा लगाने के लिए कई न्यूज चैनल एवं मीडिया कंपनियों ने ओपिनियन पोल किए है। ऐसी ही एक पोल के नतीजे की तस्वीर सोशल मंचो पर वायरल हो रही है। इस पोल में आम आदमी पार्टी (आप) बसपा और काँग्रेस से भी ज्यादा सीटें जीतेगी ऐसा बताया गया है।

नतीजों में आम आदमी पार्टी 20-25 सीटें, कांग्रेस 14-22 सीटें और बसपा 7-15 सीटें जीतने की बात कही गई है। पोस्ट में लिखा है,“उत्तरप्रदेश में बसपा और कांग्रेस से कहीं ज्यादा सीटें जीतेगी आम आदमी पार्टी।”

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

सबसे पहले हमने यूट्यूब पर “यूपी का महापोल” ऐसा कीवर्ड सर्च किया। हमें 22 जनवरी को न्यूज़ 24 ने किए एक ओपिनियन पोल मिला। उसमें अलग-अलग सर्वे कंपनी द्वारा किए ये सर्वे की रिपोर्ट बताई गई है।

आर्काइव लिंक

इसमें 2.55 मिनट पर आप वायरल हो रहे तस्वीर से मिलता-जुलता दृश्य देख सकते है। उसमें उपर की ओर ‘यूपी का महापोल’ लिखा है और उसके नीचे ‘यूपी का ओपिनियन पोल’ लिखा हुआ है। कूल सीट और बहुमत भी उसी तरह से लिखा है जैसे वायरल तस्वीर में दिख रहा है। भाजपा के आंकड़ें भी मिलते- जुलते है। हालांकि अन्य पार्टीओं के आगे सीटों की संख्या अलग है।

लेकिन आप देख सकते है कि न्यूज 24 के पोल में आम आदमी पार्टी का जिक्र नहीं है।

आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।

वायरल तस्वीर में दिखाए गए नतीजों के आंकडो ढूंढने पर भी कोई एक भी ऐसा ओपिनियन पोल नहीं मिला। लेकिन एक बात सामने आई कि उत्तर प्रदेश में किए गए अलग अलग ओपिनियन पोल में किसी ने भी आम आदमी पार्टी का अलग से विश्लेषण या फिर आंकड़े नहीं दिखाए है। हमने एबीपी न्यूज़, झी न्यूज़, इंडिया टीवी, इकोनोमिक टाइम्स द्वारा किए गये सर्वे को देखा; परंतु वहाँ भी आम आदमी पार्टी के आंकड़ें नहीं है।

इससे हम समझे सकते है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के ओपिनियन पोल में आम आदमी पार्टी को अलग से शामिल किया ही नहीं गया है। न्यूज़ 24 के वीडियो में भी जो अलग- अलग कंपनी ने किए गये सर्वे उसमें भी किसी भी कंपनी ने आम आदमी पार्टी के अलग से आंकड़े नहीं दिए है।

आगे सर्च करने पर हमें पता चला कि तस्वीर में दिख रहीं महिला मनोरमा न्यूज़ नामक मलायलम चैनल की अँकर है। मनोरमा न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 13 नवंबर 2016 को अपलोड किए हुए वीडियो में से उनकी तस्वीर लेकर उसे वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किया गया है।

आर्काइव लिंक

फिर हमने वायरल तस्वीर में NEWS 7 नाम का चिन्ह कौन से मीडिया हाउस का है इसकी जांच की। यह लोगो न्यूज़ 7 तमिल नामक एक चैनल का है। नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। तीन अलग न्यूज चैनलों के ग्राफिक्स को जोड़कर यह फ़र्जी तस्वीर बनाया गया है। इसमें हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 24, मनोरमा न्यूज़ और तमिल भाषा का न्यूज़ चैनल न्यूज़ 7 तमिल के वीडियो की तस्वीरों को जोड़ा गया है।

Avatar

Title:क्या AAP यूपी में बसपा और कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतेगी ऐसा ओपिनियन पोल आया है? जानिये सच...

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Altered