क्या फीफा विश्व कप में अज़ान शुरू होने पर मैच को रोका गया? पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

False Social

यह वीडियो फीफा विश्व कप की मैच का नहीं है। यह वर्ष 2018 में हुये सऊदी किंग्स कप की मैच का वीडियो है।

हाल ही में कतर में चल रहे फीफा विश्व कप को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते है कि मैच के दौरान अज़ान की आवाज़ सुनाई देती है और रेफरी मैच को रोक देते है।

दावा किया जा रहा है कि यह घटना फीफा विश्व कप के दौरान की है। कहा जा रहा है कि फीफा विश्व कप के दौरान अज़ान शुरू होने पर मैच को रोका गया। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “यदि फुटबॉल मैच बारिश या बर्फ से शुरू होता है, यहां तक कि किसी देश के राष्ट्रपति भी मैदान में प्रवेश करते हैं, तो मैच रुकता नहीं है, लेकिन अपने नियत समय तक जारी रहता है। लेकिन फीफा संगठन हैरान और परेशान आवाज़ के साथ पुरा मेच हि रुक गया। वेल्डन कतर. “ (शब्दश:)

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो @SadaAlMalaeb  नामक एक वैरिफाइड चैनल पर 25 जनवरी 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला। 

उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि रेफरी मार्क क्लैटेनबर्ग ने नमाज़ के सम्मान में अल-फहा और अल-फतेह के बीच हो रहे मैच को रोक दिया था। 

आर्काइव लिंक

द सन के मुताबिक सऊदी अरब के अल मजमाह में स्थित किंग सलमान स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में 24 जनवरी 2018 को सऊदी किंग्स कप के दौरान अल-फहा और अल-फतेह के बीच मैच हो रहा था।

उसी समय स्टेडियम के पास के मस्जिद में अज़ान शुरू हुई। तभी रेफरी क्लैटेनबर्ग ने मैच को तीन मिनट के लिये रोक दिया था। अज़ान के खत्म होने पर मैच को फिर से शुरू कर दिया गया।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो फीफा विश्व कप का नहीं, बल्कि 2018 में हुए सऊदी किंग्स कप का है।

Avatar

Title:क्या फीफा विश्व कप में अज़ान शुरू होने पर मैच को रोका गया? पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False