
लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मुंबई के ताज होटल गेटवे ऑफ इंडिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भयंकर बाढ़ की स्थिति बनती नजर आ रही है। यूजर्स वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो वर्तमान हो रहे बारिश का नतीजा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- ताजमहल होटल गेटवे ऑफ इंडिया का दृश्यों
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसमें समान दृश्य साझा किए गया है। वीडियो के शीर्षक में लिखा है कि ‘मुंबई रेन, गेटवे ऑफ इंडिया, ताज होटल’। यह वीडियो 19 जुलाई 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।
यह वीडियो अन्य एक यूट्यूब चैनल पर भी मिला । जिसे 23 जुलाई 2021 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है।

यहां देखें यूट्यूब चैनल का वीडियो।
गेटवे ऑफ इंडिया के समान दिख रहा यह दृश्य कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा साझा किए गया हैं। खबर के मुताबिक वायरल वीडियो ताउते चक्रवात के समये का है। इस खबर के अन्य रिपोर्ट यहां , यहां और यहां देखा जा सकता है।
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो पुराना है और हाल ही में मुंबई में हुए भारी बारिश और बाढ़ से संबंधित नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि हाल ही में मुंबई में हुई बारिश के दौरान ताज होटल के दृश्यों के रूप में साझा किया जा रहा वीडियो पुराना है।

Title:हाल ही में मुंबई में हुई बारिश के दौरान ताज होटल के दृश्यों के रूप में पुराना वीडियो वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
