यह वीडियो कतर का नहीं, अमेरिका का है। इसका बॉयकॉट मैक्डॉनल्ड्स से कोई संबन्ध नहीं है। यह वर्ष 2018 का वीडियो है।

कुछ महिनों पहले अक्टूबर में इज़राइल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई जो अब भी जारी है। उस दौरान बहुत सारी घटनाएं घटी। कई देश में आंदोलन हुये और काफी दोनों पक्ष के समर्थन को लेकर कई विवाद भी हुये। इसी बीच लोग सोशल मीडिया पर मैकडॉनल्ड्स और स्टारबक्स के खिलाफ बॉयकॉट अभियान चला रहे है। दरअसल अक्टूबर के महिने में मैक्डॉनल्ड्स के इज़राइली फ्रैंचाइज़ी ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था जिसमें उस तनाव के माहौल में वो सैनिकों को मुफ्त भोजन देने की पेशकश कर रहे थे। इस बात से सोशल मीडिया पर लोगों ने बॉयकॉट मैक्डॉनल्ड्स का हैशटैग वायरल किया।
इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप मैक्डॉनल्ड्स के साइन बोर्ड को एक बुलडोज़र द्वारा तोड़ते व गिराते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कतर का है। वहाँ बॉयकॉट मैक्डॉनल्ड के तहत उसके साइन बोर्ड को गिराया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में यूज़र ने लिखा है, “Qatar ने सारे McDonalds को बंद करने का फैसला किया।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो “Simpson Dirt Construction” नामक चैनल पर 28 अक्टूबर 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि प्रैट शहर में मैक्डॉनल्ड्स को तोड़ा गया।
इसके बाद हमने इस बात की खोज की कि प्रैट शहर कौन से देश में स्थित है। हमने पाया कि यह शहर अमेरिका में स्थित है।
फिर हमने Simpson Dirt Construction नामक इस चैनल को खंगाला। वहाँ हमें पता चला कि यह एक निर्माण कंपनी है जो अमेरिका के प्रैट के.एस और विचिटा के.एस में उत्थनन, गंदगी निर्माण, डंपस्टर किराये पर देना, कबाड़ हटाना, विध्वंस कहना, गंदगी ढोना, चट्टान ढोना और बजरी ढोने का काम करते है।

इससे हम समझ गये कि यह वीडियो कतार का नहीं अमेरिका का है। इसमें एक और गौर करने वाली बात यह है कि यह वीडियो वर्ष 2018 का है और इज़राइल और फिलिस्तीन में इस साल 7 अक्टूबर से लड़ाई शुरू हुई थी। और नवंबर में बायकॉट मैक्डॉनल्ड्स अभियान शुरू हुआ।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो वर्ष 2018 का वीडियो है और यह अमेरिका में स्थित प्रैट शहर का वीडियो है। इसका बॉयकॉट मैक्डॉनल्ड्स अभियान से कोई संबन्ध नहीं है।

Title:वर्ष 2018 में अमेरिका में मैक्डॉनल्ड्स के साइन बोर्ड को गिराने के वीडियो को बॉयकॉट मैक्डॉनल्ड्स से जोड़ कतर का बताया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False
