2021 का पुराना वीडियो ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से जोड़ कर वायरल…..

False Social

2021 में टी 20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की जीत के बाद कश्‍मीरी स्टूडेंट्स के  खुशी मनाने का ये वायरल वीडियो है। तब पुलिस ने कई छात्रों पर केस भी दर्ज किया था।  

विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि भारत को हराने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की जीत की खुशी में कश्‍मीरी स्टूडेंट्स जश्‍न मना रहे हैं। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- श्रीनगर में SKIMS के कश्मीरी छात्र भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत का जश्न मना रहे हैं।

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिला। वायरल वीडियो के साथ ये खबर 26 अक्टूबर  2021 को अपलोड किया गया था। इससे साफ होता है कि वीडियो का हाल फिलहाल से कोई संबंध नहीं है। 

प्रकाशित खबर के अनुसार 2021 में टी 20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की जीत के बाद कश्‍मीरी स्टूडेंट्स ने खुशी मनाई थी। इसके बाद पुलिस ने कई छात्रों पर केस दर्ज किया था। 

जांच में हमें अन्य मीडिया रिपोर्टस भी मिली। जिसके मुताबिक 2021 में टी 20 विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद सौरा में एसकेआईएमएस अस्पताल के हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस छात्रों ने भारत की हार का जश्न मनाते हुए ‘आजादी’ समेत नारे लगाए और पटाखे फोड़े। इस घटना के खिलाफ एफआईआर भी की गई थी। 

इस खबर को यहां, यहां आर यहां पर भी देखा जा सकता है। खबरों के अनुसार छात्र संगठनों ने यूएपीए कानून के तहत दर्ज किए गए मामलों को रद्द करने की मांग की थी । जम्मू और कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने कहा कि छात्रों के खिलाफ बहुत कठोर कार्रवाई की गई । यूएपीए लगने के बाद छात्रों का करियर तक बर्बाद हो सकता है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद जश्न मनाते कश्मीरी छात्र के दावे से वायरल वीडियो असल में 2021 का है। तब टी 20 वर्ल्‍ड कप में भारत से पाकिस्‍तान की जीत के बाद कश्‍मीरी स्टूडेंट्स ने खुशी मनाई थी।

Avatar

Title:2021 का पुराना वीडियो ऑस्‍ट्रेलिया की जीत से जोड़ कर वायरल…..

Written By: Sarita Samal 

Result: False