
२ जुलाई २०१९ U4UVoice नामक एक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट साझा किया गया है | पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “भारतीय अर्थव्यवस्था पर डिमोनेटाइजेशन का कोई प्रभाव नहीं पड़ा : रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण” | मंगलवार, २ जुलाई २०१९ को, कई मीडिया संगठनों ने रिपोर्ट किया कि राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा था | द क्विंट, द प्रिंट, द इकोनॉमिक टाइम्स और स्क्रॉल सहित मीडिया संगठनों ने समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी खबर प्रसारित की थी | NDTV ने भी यही खबर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि “भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा” | सोशल मीडिया पर यह खबर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है |
U4UVoice के वेबसाइट ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है | उन्होंने कहा कि सरकार के एजेंडे में आर्थिक विकास सबसे ऊपर है और जीडीपी विकास को बेहतर बनाने के लिए कई क्षेत्रों में सुधार किए जा रहे हैं | साथ ही खबर में लिखा गया है कि वित्त मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान उपप्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि उत्पाद क्षेत्र में एक निश्चित गिरावट आई है, लेकिन इसके लिए नोटबंदी जिम्मेदार नहीं है |
क्या वास्तव में निर्मला सीतारमण ने राज्य सभा में कहा कि नोटबंदी का भारत के अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नही पड़ा ? हमने इस दावें की सच्चाई जानने की कोशिश की |
संशोधन से पता चलता है कि…
जांच की शुरुआत हमने इस बयान को गूगल सर्च द्वारा ढूंढने से की | हमने पाया कि कई मीडिया संगठनों ने यह खबर प्रकाशित की है | इसके पश्चात हमें खबरों से पता चला कि यह बयान निर्मला सीतारमण ने २ जुलाई २०१९ को राज्यसभा प्रश्नकाल में दिया था | इसके पश्चात हमने राज्यसभा की वेबसाइट पर डाटा-वाइज सेक्शन के अंतर्गत इन प्रश्नों की खोज की | हमें इस सेक्शन में निर्मला सीतारमण द्वारा दिया गया उत्तर मिला जो उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के प्रभाव के संबंध में दिया था | कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था, MSMEs और रोजगार पर नोटबंदी के प्रभाव के बारे में पूछा था, जिस पर वित्तमंत्री ने जवाब दिया कि इस संबंध में कोई विशेष अध्ययन नहीं किया गया है |
हमने आगे भारतीय अर्थव्यवस्था और उत्पाद क्षेत्र से संबंधित उत्तरों की तलाश की, जो पीटीआई की खबर के अनुसार सीतारमण ने संसद में दिए थे | हमें पता चला कि वह कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के सवाल का जवाब दे रही थी जिन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के बारे में वित्तमंत्री से सवाल किया था |
सीतारमण ने खुद एक ट्वीट का जवाब देते हुए संसद में ऐसा कोई भी बयान देने से इनकार किया है | उन्होंने NDTV के एक ट्वीट के जवाब में यह स्पष्टीकरण दिया | उन्होंने कहा कि “यह हेडिंग कहां से आई? राज्यसभा में मेरे जवाब से निश्चित रूप से नहीं | आपकी कहानी, मेरे उत्तर के आधार पर भी, इस पंक्ति में नहीं है | कृपया मेरा उत्तर राज्यसभा में देखें या अपनी प्रति (@PTI_News? से प्राप्त) पढ़ें |
जवाब में, NDTV ने कहा कि लेख की हेडलाइन प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) से ली गई थी | NDTV ने आगे कहा कि खबर को अपडेट किया गया है, और समाचार एजेंसी को उसी के बारे में सूचित किया गया था |
निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमने वायरल पोस्ट व ख़बरों को गलत पाया है | सुश्री सीतारमण ने राज्यसभा में यह नहीं कहा कि नोटबंदी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है | इसके बजाय, उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर कोई विशेष अध्ययन नहीं किया गया है |

Title:क्या निर्मला सीतारमण ने राज्य सभा में कहा कि नोटबंदी का भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नही पड़ा?
Fact Check By: Aavya RayResult: False
