क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा राम रहीम का समर्थन कर रहे है?

False Political

१४ फरवरी २०१९ को संदीप इन्सान नामक एक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की | तस्वीर में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में एक फ्रेम देख सकते है | फ्रेम में लिखा गया है कि “देश में यही है जो सारी समस्यों को आसानी से निपटा सकता है |” इस दावे के साथ बाबा राम रहीम की तस्वीर भी देखी जा सकती है | इस तस्वीर के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि नरेन्द्र मोदी के हाथ में बाबा राम रहीम की तस्वीर का फ्रेम है जिसके नीचे लिखा गया है कि वह सारी समस्यों को आसानी से निपटा सकता है | छवि यह दर्शाने की कोशिश करती है कि नरेंद्र मोदी बाबा राम रहीम का समर्थन कर रहे हैं | यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा किया जा रहा है | फैक्ट चेक किये जाने तक यह तव्सीर ३८६ प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी थी |

आर्काइव लिंक

क्या वास्तव में नरेन्द्र मोदी ने बाबा राम रहीम का समर्थन करते हुए उन्हें सारी समस्याओं का हल मानते हुए उनका फ्रेम पकड़ा है ? हमने इस तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन के हमें पता चलता है कि…

जांच की शुरुआत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम से हमें ३ अक्टूबर २०१६ को द स्क्रॉल द्वारा प्रकाशित खबर मिली | खबर के अनुसार यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा २०१५ में शुरू की गई एक स्वर्ण योजना के प्रारंभ की है | नरेंद्र मोदी द्वारा २०१५ में लॉन्च की गई सोने की मुद्रीकरण योजना अब तक महज २.८ टन कीमती धातु लेकर आई है | इस योजना को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है | इस खबर के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जो तस्वीर है, वह वायरल तस्वीर से काफ़ी मिलती जुलती है लेकिन प्रधानमंत्री के हाथों में स्वर्ण योजना का फ्रेम है |

आर्काइव लिंक

इसके पश्चात हमने वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर की तुलना की | हमने पाया कि मूल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ में जो फ्रेम है, वह स्वर्ण योजना का है | इससे हम स्पष्ट हो सकते है कि मूल तस्वीर के साथ फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ की गयी है और बाबा राम रहीम की तस्वीर जोडी गई है | साथ ही पीछे के बैनर पर लिखा भी हटाया गया है |  

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | मूल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है | मूल तस्वीर में फोटोशोप के माध्यम से बाबा राम रहीम की तस्वीर और लिखित दावा जोड़ा गया है |

Avatar

Title:क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा राम रहीम का समर्थन कर रहे है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False