सूरत में एकतरफा प्यार में हुई हत्या का वीडियो धर्म परिवर्तन के झूठे दावे के साथ वायरल; जानिए सच

Communal False National

सूरत पुलिस खुलासा किया है कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही समुदाय से है और मामले में कोई भी सांप्रदायिक वजह नहीं थी। 

सूरत जिले में एक लड़की का खुलेआम गला काटकर निर्मम हत्या करने का वीडियो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो को अब सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि हिंदू लड़की ने इस्लाम धर्म कबूल करने से इनकार कर दिया इसलिए मुस्लिम लड़के ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। 

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है – #सूरत में हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना कर दिया कट्टरपंथी मुसलमान ने लड़की को मार डाला।’

(चेतावनी: वीडियो में हिंसक एवं विचलित करने वाले दृश्य है)

फेसबुक पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वीडियो के बारे में कीवर्ड सर्च करने से 13 फरवरी को प्रकाशित दैनिक भास्कर की खबर मिली। रिपोर्ट के अनुसार यह मामला सूरत जिले की कामरेज तहसील के पासोदरा गांव का है। आरोपी का नाम फेनिल पंकज गोयाणी और पीड़ित लड़की नाम ग्रीष्मा है। 

पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी फेनिल पिछले एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था। आरोपी फेनिल 12 फरवरी को लड़की के घर गया था। पीड़िता के बड़े पापा सुभाषभाई फेनिल को समझाने लगे तो उनके पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद उसने पीड़िता को पकड़कर गर्दन पर चाकू रख दिया। मां और भाई छोड़ने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन फेनिल ने सभी के सामने गला रेतकर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने अपनी कलाई काटकर और जहरीला पाउडर खाकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की।

बीबीसी न्यूज हिंदी के मुताबिक एकतरफा प्यार का मामला बताया जा रहा है।

जी न्यूज गुजराती ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पीड़िता अमरोली कॉलेज की छात्रा थी। एक साल से आरोपी उसे परेशान कर रहा था और उससे शादी करना चाहता था। पीड़िता अपने घरवालों को इसके बारे में जानकारी दी थी और उन्होंने फेनिल को समझाने की कोशिश भीं की थी।  पुलिस ने बताया था कि आरोपी फेनिल बेहोश है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छुट्‌टी मिलने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

किसी भी न्यूज रिपोर्ट में धर्म परिवर्तन या सांप्रदायिकता की बात नहीं कही गई है। 

फैक्ट क्रेसेंडो ने सूरत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उषा राधा से संपर्क किया। उन्होंने लड़की ने मुस्लिम धर्म परिवर्तन करने की बात ख़ारिज की। 

“इस हत्या को एकतरफा प्यार में अंजाम दिया गया था। आरोपी और पीड़िता दोनों ही हिंदू है। यह मामला धर्मपरिवर्तन से जुड़ा नहीं था। आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। लोगों से हम अपील करते है कि इस मामले में झूठी अफवाह ना फैलाए,” ऐसा उषा राधा ने कहा।

पुलिस ने हमें इस प्रकरण में दर्ज एफआयआर भी मुहैया करवाई। 

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही न्यायिक मुकदमे और वकिलों का खर्च गुजरात सरकार उठाएगी, ऐसा वादा भी किया। 

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त वीडियो के माध्यम से किये गये दावे को गलत पाया है। सूरत में एकतरफा प्यार में हुई इस हत्या के पीछे कोई सांप्रदायिक मकसद नहीं था। पीड़िता और आरोपी दोनों ही एक धर्म से है।

Avatar

Title:सूरत में एकतरफा प्यार में हुई हत्या का वीडियो धर्म परिवर्तन के झूठे दावे के साथ वायरल; जानिए सच

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False