
Photo credits- DT News
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार, १ फरवरी २०२० को अपने बजट भाषण के दौरान, इंश्योरेंस कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) में सरकार की हिस्सेदारी का एक हिस्सा, एक इनिशियल पब्लिक ओफ्फेरिंग (IPO) के माध्यम से बेचने का प्रस्ताव रखने की घोषणा की |
वित्त मंत्री के इस प्रस्ताव के बाद सोशल मंचो पर इस संदर्भ से जुड़ा एक वीडियो वाईरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति को आत्महत्या का प्रयास करता देखा जा सकता है, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इस दावे के साथ प्रसारित किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एल.आई.सी का कर्मचारी है और उसने खुदकुशी की कोशिश की क्योंकि वह सरकार की हिस्सेदारी बेचने के फैसले से परेशान था |
पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है कि “नरेन्द्र मोदी के LIC कंपनी बेचने के निर्णय से, नाखुश होकर गुजरात के सूरत शहर में, कर्मचारी की LIVE खुदकशी |”
यह वीडियो फेसबुक पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने इन्विड टूल के मदद से गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम में हमें ८ जनवरी २०२० को DT Next द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली | खबर के अनुसार वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम पी.शक्ति है जो मदुरै से एक सैन्य कर्मचारी है | इस घटना से पहले शक्ति की पत्नी, तबिशा ने दहेज़ न दे पाने के वजह से जहर खा लिया था और उसकी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद पुलिस की जांच शुरू की गई थी | जब शक्ति ने अपने रिश्तेदारों के साथ जांच सम्बंधित पूछताछ के लिए मदुरै कलेक्ट्रेट के ऑफिस पहुंचे, तो पुलिस की कार्रवाई के डर से शक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया था |
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दहेज को लेकर परिवार में विवाद था | राजस्थान में तैनात २५ वर्षीय सेना के जवान पी मुथु(DT Next की खबरमें इनको पी.शक्ति बोला गया है) को उनकी पत्नी के आत्महत्या करने के बाद राजस्व विभागीय अधिकारी (आरडीओ) के सामने पेश किया गया था | मुथु ने साढ़े तीन महीने पहले डिंडीगुल जिले के नीलाकोट्टई से तनीषा से शादी की थी | उसने जहर खा लिया और बाद में उसे प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया | ६ जनवरी को, तनिषा को जी.आर.एच में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई | १७४ -सीआरपीसी के तहत नीलाकोट्टई पुलिस द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था और एक आरडीओ द्वारा जांच की गई थी | मुथु आरडीओ कार्यालय से बाहर आया और सीधे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया, उनके रिश्तेदारों और अन्य लोगों ने उन्हें शांत करने की कोशिश की परन्तु उनका हाथ लाइव टर्मिनल को छूने के वजह उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक लगा और वो गिर गये |
७ जनवरी २०२० को दिनमलर नामक एक अधिकारिक तमिल यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को सजह करते हुए लिखा है कि “सेना के आदमी द्वारा आत्महत्या का प्रयास मदुरै, दिनमलर”
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने इस पोस्ट को गलत पाया है | सेना के एक व्यक्ति का वीडियो, जिसने तमिलनाडु के मदुरै में आत्महत्या करने का प्रयास किया था, को इस कथन के साथ साझा किया जा रहा है कि सूरत का एक एलआईसी कर्मचारी कंपनी की हिस्सेदारी बेचने के सरकार के कदम से परेशान हो आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था |

Title:तमिलनाडु से आत्महत्या के प्रयास के वीडियो को गुजरात में LIC कर्मचारी के नाम से फैलाया जा रहा है|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
