खेसारी को बिहार चुनाव में मिली हार से जोड़ कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है असंबंधित वीडियो…

Misleading Political

अपनी जीत-हार को लेकर खेसारी लाल यादव यह बात नहीं कह रहे थे, बल्कि निरहुआ के पूर्व बयान का हवाला देकर उसे व्यंग्यात्मक रूप में दोहरा रहे थे। उसी वीडियो को हालिया बता कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के बीच राजद के कई दिग्गज उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव भी छपरा सीट से चुनाव हार गए है। उनकी इस हार के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह मंच से कहते दिख रहे हैं कि हमें हराने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ… हम ब्रह्मा जी की लिखी लकीर को भी मिटा सकते हैं। इस वीडियो को हाल का समझ कर शेयर करते हुए खेसारी को अहंकारी भी बताया जा रहा है। वहीं वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…

ब्रह्मा जी ने इनकी चुनौती को हार में बदल दिया इसलिए कहते मन में घमंड और होठों पर लगाम रखना चाहिए

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन दबंग स्टेज शो नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। कैप्शन से पता चलता है कि खेसारी का यह वीडियो हरसिद्धि का है। यहां खेसारी भाषण देते हुए कहते हैं, “हमारे दिनेश भईया एक बात कहे थे चुनाव में, कि हमें हराने के लिए कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है। हम ब्रह्मा की लिखी हुई लकीर को भी मिटा सकते हैं। एक और नारा लगा था, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।अरे यार, तुम्हारी इतनी औकात हो गई कि तुम राम को लाओगे?” 

यानि यहां पर साफ है कि वो ये बात दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के लिए कह रहे थे, न कि खुद के लिए। उनके भाषण के इसी हिस्से की शुरुआती लाइन को काटकर वायरल कर दिया गया।

हमें एसडीएम म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर भी यहीं खेसारी का यहीं वीडियो मिला, जिसमें उनके द्वारा दिए गए भाषण को सुन सकते हैं। 

यह वीडियो हमें आर्य म्यूजिक स्टेज शो नाम के यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया हुआ मिला। यहां भी यहीं पता चलता है कि खेसारी लाल यादव ने यह बयान अपने लिए नहीं, बल्कि भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव पर तंज कसने के लिए दिया था। 

असल में लोकसभा चुनाव 2019 के वक्त निरहुआ इस बयान के लिए काफी चर्चा में आए थे। एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था कि “मुझे हराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ क्योंकि मैं स्वतंत्र आदमी हूं। मेरी विचारधारा स्वतंत्र है। किसी का गुलाम नहीं हूं। “इसके बाद निरहुआ ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता गुनगुनाई और कहा-“मैं ईश्वर के लिखे लेख को भी हटा सकता हूं, मिटा सकता हूं।अगर मैं अपनी सोच रखता हूं, विचार रखता हूं।”

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि खेसारी लाल यादव वायरल वीडियो में जो कथन कह रहे हैं, उसका संबंध उनके बिहार चुनाव में हार जाने से नहीं है। उनका ‘ब्रह्मा के लिखे लेख को भी मिटा सकते हैं’ बयान भाजपा सांसद और भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के लिए था, न कि खुद के लिए। मूल वीडियो में से उनके भाषण के हिस्से की शुरुआती लाइन को काटकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:खेसारी को बिहार चुनाव में मिली हार से जोड़ कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है असंबंधित वीडियो…

Fact Check By: Priyanka Sinha  

Result: Misleading

Leave a Reply