देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

False Social

सोशल मीडिया पर वायरल सड़क किनारे शेर का वीडियो देहरादून का नहीं, बल्कि गुजरात के जूनागढ़ का है। वन विभाग ने पुष्टि की कि यह घटना वहीं की है और शेर को सुरक्षित वापस जंगल में पहुंचा दिया गया था।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह घटना देहरादून की है। वीडियो में सड़क किनारे अचानक एक बब्बर शेर दिखाई देता है, जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच जाता है। कुछ लोग तुरंत वहां से निकल जाते हैं, जबकि कई राहगीर और वाहन चालक अपनी गाड़ियां रोककर शेर का वीडियो बनाने लगते हैं। हालांकि, जांच में सामने आया है कि यह वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है, न कि देहरादून का।

इन्स्टाग्राम पोस्ट | आर्काइव लिंक 

फैक्ट चेक- 

जाँच की शुरुआत हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा जहाँ हमें रोड पर खड़ी बाइक नज़र आई, जिसके नंबर प्लेट पर ‘GJ’ लिखा हुआ जिससे हम स्पष्ट हो सकते है कि वायरल वीडियो देहरादून से नहीं बल्कि गुजरात से है|

इसी संबंध में, हमने आगे गूगल पर कीवर्ड सर्च किया जिसके परिणाम से हमें इंडिया टुडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो मिला, जिसे 6 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया था। चैनल की जानकारी के अनुसार  यह वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है। वीडियो के विवरण में लिखा गया कि गुजरात के जूनागढ़ में दिनदहाड़े एक शेर बिलखा–विसावदर रोड पर आराम से टहलता हुआ नजर आया। माना जा रहा है कि यह शेर पास के गिर या गिरनार जंगल से भटककर सड़क पर आ गया था। उसे देखकर राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत फैल गई। गाड़ियाँ अचानक रुक गईं, जबकि शेर बेपरवाह होकर आगे बढ़ता रहा और एक ऑटो के सामने आकर ठहर भी गया। बाद में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और शेर को सुरक्षित रूप से वापस जंगल की ओर ले गए।

इस वीडियो को मिड डे के भी अपने फेसबुक अकाउंट से जूनागढ़ का बताते हुए रिपोर्ट किया| इस वीडियो को 6 अगस्त का बताया जा रहा है|

https://www.facebook.com/reel/769636445552399


हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और इस वीडियो से जुड़े कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें कई समाचार रिपोर्टें मिलीं, जिनमें यहीं बताया गया कि यह वीडियो गुजरात के जूनागढ़ शहर का है। खबरों के मुताबिक, यह घटना बिलखा रोड की है, जहां जंगल से भटककर एक बब्बर शेर सड़क किनारे आ गया था। रिपोर्ट्स में यह भी उल्लेख है कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शेर को सुरक्षित रूप से वापस जंगल में पहुंचा दिया गया।

फ़ैक्ट क्रेसेंडो ने इस मामले में पुष्टि के लिए जूनागढ़ के वन विभाग से संपर्क किया। विभाग के अधिकारियों ने हमें बताया कि यह वीडियो हाल ही में जूनागढ़ का ही है और इसका देहरादून से कोई संबंध नहीं है।

निष्कर्ष-

जाँच के पश्चात् हमने वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत पाया है| वायरल वीडियो को देहरादून का बताना गलत है। हमारी जांच और जूनागढ़ वन विभाग की पुष्टि से यह साफ़ हो गया कि वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है, जहाँ वन विभाग ने शेर को सुरक्षित रूप से जंगल में वापस भेज दिया था।

Avatar

Title:देहरादून का बताया जा रहा सड़क किनारे शेर का वीडियो वास्तव में गुजरात के जूनागढ़ का है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh  

Result: False