
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि यह वीडियो वाराणसी कोर्ट का है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वाराणसी कोर्ट में वकीलों ने एसडीएम की पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- काशी कोर्टरूम में वकीलों ने SDM साहब को उनकी ही कोर्ट में पीट दिया।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें आजतक (आर्काइव) की रिपोर्ट में मिली। 19 जुलाई 2024 को प्रकाशित खबर के अनुसार वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के गोमती जोन के डीसीपी मनीष सांडिल्य ने बताया कि मारपीट की ये घटना वाराणसी के राजातालाब तहसील के SDM की कोर्ट में हुई है। 9 जुलाई को शिकायत मिली थी कि घटना एसडीएम के साथ नहीं बल्कि उनके पेशकार प्रशांत कुमार सोनकर के साथ हुई है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर यहीं खबर हमें लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर मिली। 9 जुलाई को छपी खबर के मुताबिक मामला राजातालाब तहसील का है। वहां वकीलों ने एसडीएम न्यायिक के पेशकार पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी थी।
वकीलों का कहना है कि वह पेशकार पांच साल से वहीं हैं और काम कराने के लिए पैसे मांगता था। पेशकार के रिश्वत मांगने पर एक अभियोक्ता वकीलों के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था इसलिए गुस्साए वकीलों ने पेशकार को पीट दिया था।
वहीं दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया, “डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने राजातालाब तहसील में दोनों पक्षों से अलग-अलग बात की। इसके बाद वकीलों ने मारपीट के लिए माफी मांगने पर सहमति जताई और पेशकार ने भी मुकदमा वापस लेने की बात कही।
रिपोर्ट में एडीएम के हवाले से बताया गया, ” वकीलों के माफी मांगने के बाद अब मुकदमा वापसी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इसके अलवा वायरल वीडियो हमें एक एक्स यूजर के अकाउंट पर भी दिखाई दिया। जिसमें उन्होंने वीडियो के साथ किए जा रहे दावे को फेक बताया है। साथ ही वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाली यूजर के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। इसके जवाब में वाराणसी के गोमती जोन डीसीपी की तरफ से जानकारी दी गई है कि राजातालाब थाने में इसको लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।
इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वाराणसी में कोर्ट में वकीलों ने विवाद के बाद एसडीएम की नहीं पेशकार की पिटाई कर दी थी। वीडियो को गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

Title:वाराणसी में कोर्ट में वकीलों ने विवाद के बाद पेशकार की पिटाई की थी, एसडीएम की नहीं….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
