राहुल गांधी ने नहीं कहा कि संविधान का निर्माण महात्मा गांधी ने किया , एडिटेड वीडियो फेक दावे से वायरल……..

Misleading Political

वायरल वीडियो एडिटेड है, असल बयान में उन्होंने संविधान के लिए डॉ. आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों का ज़िक्र किया था।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पूरे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। इसी संदर्भ में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो संविधान बनाने के लिए महात्मा गांधी का नाम लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं,“संविधान किसने बनाया? गांधी जी ने ज़िंदगी दी, संविधान बनाया।“  यह वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स राहुल गांधी का मज़ाक उड़ा रहे हैं व साथ ही दावा कर रहे हैं कि, राहुल गांधी ने संविधान बनाने वाले डॉक्टर डॉ. आंबेडकर की भूमिका को ही नज़रअंदाज़ कर दिया।

फेसबुक लिंकआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यूट्यूब पर राहुल गांधी के इस भाषण का मूल और पूरा वीडियो मिला, जो 21 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया था। यह वीडियो बिहार के मुंगेर का है, जब राहुल गांधी अपनी मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे । यहीं पर 20वें मिनट के टाइमफ्रेम पर राहुल गांधी को साफ़ तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि: संविधान किसने बनाया? अंबेडकर जी ने अपना पूरा जीवन संविधान बनाने में लगा दिया। गांधी जी ने अपना जीवन बलिदान करके संविधान बनाया।

यहीं पर स्पष्ट हो जाता है कि अपने पूरे बयान में राहुल गांधी ने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी दोनों का ही नाम लिया है,केवल महात्मा गांधी का नहीं।

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें से डॉ. आंबेडकर वाला हिस्सा बीच में से ही काटकर शेयर कर दिया गया है। 

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि राहुल गांधी का वायरल क्लिप में यह दावा करना की महात्मा गांधी ने संविधान बनाया, एडिटेड है और भ्रामक दावे से साझा किया जा रहा है। मूल वीडियो के अनुसार, डॉ. आंबेडकर वाला हिस्से को बीच में से ही काटकर गलत रूप में फैलाया गया है।

Avatar

Title:राहुल गांधी ने नहीं कहा कि संविधान का निर्माण महात्मा गांधी ने किया , एडिटेड वीडियो फेक दावे से वायरल……..

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading

Leave a Reply