क्या वायरल वीडियो में संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय डॉ. अंबेडकर को देने वाले बी. एन. राव हैं ?

Missing Context

बी.आर. अम्बेडकर और बी.एन. राव के बीच भारतीय संविधान के निर्माण में श्रेय को लेकर एक विवाद विभिन्न समूहों द्वारा अलग दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया जा रहा हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक शख्स

बाबा साहब अम्बेडकर को संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय देते हूए दिखता है।

दावा किया जा रहा है कि, इस वीडियो में खुद बी.एन. राव संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय बाबा साहब अम्बेडकर को दे रहे हैं।

पड़ताल के बाद पता चला कि, वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक हैं।

क्या है दावा?

वायरल वीडियो में दिख रहा एक शख्स कहता है कि, राष्ट्रपति महोदय, मैं इस सदन में उपस्थित उन लोगों में से एक हूँ, जो जानते हैं कि इस संविधान का मसौदा तैयार करने में डॉ. अम्बेडकर ने कितनी मेहनत और लगन खर्च की है। शायद सदन को पता हो कि उनके द्वारा नियुक्त सात सदस्यों में से एक ने इस्तीफ़ा दे दिया और उसकी जगह किसी और को नहीं लिया गया। एक सदस्य अमेरिका में थे, इसलिए उनकी जगह भी खाली रही। एक और सदस्य राज्य के कुछ कार्यों में व्यस्त थे, इसलिए उनकी जगह भी खाली रही। एक या दो सदस्य दिल्ली के बाहर थे और शायद स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो सके। इसलिए अंत में हुआ यह कि मसौदा तैयार करने का सारा भार डॉ. अम्बेडकर पर पड़ा, और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि हम सब उनके अनुगृहित हैं।

वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…

बी एन राव की जुबानी।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि वायरल वीडियो वर्ष 2000 में जब्बार पटेल द्वारा निर्देशित डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की बायोपिक का है।

आप नीचे दिए गए वीडियो में 2 घंटे 39 मिनट और 35 सेकंड पर वायरल क्लिप को देख सकते हैं। यहां कहीं भी यह उल्लेख नहीं किया गया कि बी.एन. राव संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय बाबा साहब अम्बेडकर को दे रहे थे।

आगे की जांच करने पर, वायरल वीडियो का पूरा भाषण संसद की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘संविधान सभा वाद-विवाद खंड-7’ संग्रह में पाया गया।

संविधान सभा में 5 नवम्बर 1948 को बहस के दौरान टी.टी. कृष्णमाचारी ने प्रारूप संविधान की आलोचनाओं का जवाब देते हुए प्रारूप समिति के समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया तथा कहा कि कई सदस्यों ने समिति छोड़ दी थी, जिससे डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पर काम का भारी बोझ पड़ गया था।

पूरा भाषण पृष्ठ 24-29 पर पाया जा सकता है।

कौन थे टी.टी. कृष्णमाचारी ?

श्री टी. टी. कृष्णमाचारी भारतीय संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य थे।

उन्होंने संविधान सभा में संवैधानिक प्रावधानों पर बहस और चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लिया। कृष्णमाचारी ने प्रारूपण के दौरान जटिल कानूनी और प्रशासनिक मुद्दों को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान ने अंतिम संविधान के सुचारू रूप से पूर्ण होने और सुसंगतता को सुनिश्चित करने में मदद की। 

इससे सम्बंधित अधिक जानकारी यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति ने डॉ. अम्बेडकर को संविधान लिखने का श्रेय दिया था, वह बी.एन. राव नहीं, बल्कि टी.टी. कृष्णमाचारी थे। इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:क्या वायरल वीडियो में संविधान का मसौदा तैयार करने का श्रेय डॉ. अंबेडकर को देने वाले बी. एन. राव हैं ?

Fact Check By: Sagar Rawate 

Result: Missing Context