यह तस्वीर वर्ष 2011 में क्रोएशिया में हुये सशस्त्र बलों की बीसवीं वर्षगांठ के समय की है।

हाल ही में हॉलैंड में सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन कर रहे है। इस बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमें आप एक ट्रैक्टर द्वारा एक विमान को उठाकर ले जाते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलक प्रधानमंत्री के प्राइवेट जेट को ट्रैक्टर से बांधकर ले गए।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“हालैंड में किसान आंदोलन अपने चरम पर है किसान उस प्राइवेट जैट को टोचन कर ले गए हैं जो वहां के पीएम के लिए है! एयर फोर्स के फाइटर जेट को भी टोचन कर लिया है।“ (शब्दश🙂

Read Also: पाकिस्तान की तस्वीर को भारत के सरकारी स्कूलों की खस्ता हालत के रूप में वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें 24 Sata नामक एक वेबसाइट पर यही तस्वीर 26 मई 2011 को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीच देख सकते है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर क्रोएशिया की है। क्रोएशिया में सशस्त्र बलों की 20 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विमान और अन्य सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया था। यह प्रदर्शनी 27 मई 2011 से लेकर 29 मई 2011 तक चली थी।
वायरल तस्वीर में दिखाया गया है कि ट्रैक्टर में एम.आई.जी विमान को ज़ग्रेब शहर से जरुन शहर में ले जाया जा रहा है।
इससे पता चलता है कि यह तस्वीर वर्तमान में हॉलैंड में हो रहे किसान आंदोलन से संबन्धित नहीं है।
Read Also: तस्वीर में कुर्ता पायजामा पहने अधिकारी लखीसराय के डीएम संजय कुमार सिंह नहीं है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर हॉलैंड में हो रहे किसान आंदोलन की नहीं है। यह दस साल पूरानी क्रोएशिया देश की है।

Title:क्या हॉलैंड में किसान आंदोलक प्रधानमंत्री के प्राइवेट जेट को ट्रैक्टर से बांधकर ले गए?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
