
भारत के गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने के बाद देश के कई वरिष्ठ नेता भी कोरोना से संक्रमित पाये गयें हैं, इन्हीं सब के बीच, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश व वर्तमान राज्य सभा सांसद रंजन गोगोई की कोरोना से कथित तौर पर संक्रमित होने की खबर आ रहीं हैं। वाईरल हो रहीं खबर में लिखा है कि,
“ब्रैकिंग न्यूज़, देश के पूर्व सी.जे.आई रंजन गोगोई कोरोना पॉजिटिव। राम मंदिर केस का सुनाया था फैसला।“
ये खबर सभी सोशल मंचों पर साझा की जा रही है, कुछ वायरल पोस्टों में यह भी कहा जा रहा है कि रंजन गोगोई द्वारा स्वयं इस खबर की पुष्टि की गई है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हालाँकि इस ख़बर को कुछ लोगों द्वारा फर्जी बताया जा रहा था, जिसके चलते, सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस वायरल खबर के बारे में इंटरनेट पर जाँच की, हमें वहाँ पर रंजन गोगोई के संक्रमित होने की कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली। तत्पश्चात हमने रंजन गोगोई के सोशल मंच अकाउंट को खोजने की कोशिश की परन्तु हमें उनका कोई सोशल मंच अकाउंट नहीं मिला। थोड़ी और जाँच करने पर हमें बार ऍण्ड बैंच आर्काइव लिंक नामक एक वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल मिला जहाँ पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि रंजन गोगोई ने इस खबर को गलत बताया है। तदनंतर हमने रंजन गोगोई से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया की वे कोरोना से संक्रमित नहीं है। उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि,
“मेरे बारे में कोरोना के संदर्भ में फैल रहीं खबर गलत है। मैं कोराना संक्रमित नहीं हूँ, मैं मेरे घर पर हूँ और बिलकूल स्वस्थ हूँ।“उन्होंने उनके बारे में यह फर्जी खबर फैलाने वालों के प्रति अपना आक्रोश भी जताया है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त दावे को गलत पाया है। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश व वर्तमान में राज्य सभा सांसद रंजन गोगोई कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हैं।

Title:क्या भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई कोरोनावायरस से संक्रमित है?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
