क्या फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा ने इस्लाम धर्म अपनाया है? गलत खब़रें वायरल

Communal False

यह खब़र गलत है। दिदिर ड्रोग्बा ने इस्लान धर्म को नहीं अपनाया है। इस बारें में उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर स्पष्टिकरण दिया है।

आइवरी कोस्ट और चेल्सी के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि दिदिर ड्रोग्बा ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है और उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार किया है। 

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“प्रसिद्ध पूर्व आइवोरियन फुटबालर डिडिएर ड्रोग्बा ने किया इस्लाम कबूल।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

https://twitter.com/BakhtiyarAshra4/status/1589818894625427456

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस दावे के बारे में जानकारी पाने के लिये हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें 8 नवंबर को दिदिर ड्रोग्बा द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। 

उसमें उन्होंने लिखा है कि इंटरनेट पर उनके धर्मांतरन के बारे में दावा वायरल हो रहा है वह गलत है। उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है। ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि वे अपने गांव गये थे और वहाँ रह रहे मुस्लिम भाइयों का सम्मान कर रहे थे।

आर्काइव लिंक

जाँच के दौरान हमने उनके फेसबुक पेज पर 7 नवंबर को पोस्ट की हुई कुछ तस्वीरें मिली। उस तस्वीरों में उन्होंने वही कपड़े पहने है जो वायरल तस्वीर में दिख रहे है।

इसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 4 नवंबर को दिदिर ड्रोग्बा एक टूर्नामेंट में शामिल होने के लिये गिबेरौआ नामक एक गांव गये थे। उन्होंने यह भी कहा कि अपने दोस्त के साथ उन्होंने उनके गांव में उनके परिवार वालों से मुलाकात की।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

इस पोस्ट में जो तस्वीरें है वे वायरल तस्वीरों से मिलती- जुलती है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। दिदिर ड्रोग्बा ने ट्वीट कर इस बात को गलत बताया है।

Avatar

Title:क्या फुटबॉल खिलाड़ी दिदिर ड्रोग्बा ने इस्लाम धर्म अपनाया है? गलत खब़रें वायरल

Fact Check By: Samiksha Khandelwal 

Result: False