क्या सपा ने उनके प्रत्याशियों को ब.स.पा को हराने के लिये भा.ज.पा को वोट ट्रांसफर करने को कहा?

False Political

यह लेटर पैड फर्ज़ी है। हमने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव को लेकर इंटरनेट पर कई गलत खबरें साझा की गयी जिनका फैक्ट क्रेसेंडो ने अनुसंधान किया है। 

इन दिनों सोशल मंचों पर समाजवादी पार्टी के लेटर पैड की एक तस्वीर वायरल हो रही है। उसमें लिखा है कि छठे और सातवे चरण के विधानसभाओं के जो भी कमज़ोर प्रत्याशी है वे अपने वोट भा.ज.पा या अन्य दलों को ट्रास्फर कर दें ताकि ब.स.पा हार जाए। दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने इस आदेश को जारी किया है।

वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “समाजवादी पार्टी का असली चेहरा। समाजवादी पार्टी की कितनी घटिया सोच है।बकी बार बीएसपी सरकार।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक


Read Also: ऑस्ट्रिया में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन के वीडियो को यूक्रेन का बता वायरल किया जा रहा है।


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस बात की जाँच करने के लिये फैक्ट क्रेसेंडो ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “यह खबर सरासर गलत है। वायरल हो रहा लेटर फर्ज़ी है। पार्टी ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया था। हमने इसका खंडण किया है व चुनाव आयोग में भी इसके खिलाफ लिखित में शिकायत की है।“

फिर हमने आगे बढ़ते हुये हमने समाजावादी पार्टी के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर वायरल लेटर पैड की तस्वीर देखी। उन्होंने 1 मार्च को इस बात का खंडन किया है कि यह लेटर पैड फर्ज़ी है। इसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस फर्ज़ी लेटर को फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।


Read Also: वीडियो में गाना गा रहे शख्स यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की नहीं है।


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह लेटर पैड फर्ज़ी है। समाजवादी पार्टी ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

Avatar

Title:क्या सपा ने उनके प्रत्याशियों को ब.स.पा को हराने के लिये भा.ज.पा को वोट ट्रांसफर करने को कहा?

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False