
१३ मार्च २०१९ को दादी माँ के घरेलु नुस्खे नामक एक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट को साझा किया गया | पोस्ट में दावा किया गया है कि एटीएम से ४ बार से अधिक पैसे निकालने पर १५० रुपये टैक्स और २३ रुपये सर्विस चार्जेस कटेंगे |
पोस्ट में लिखा गया है कि, “एटीएम से ४ बार से अधिक पैसे निकालने पर १५० रुपये टैक्स और २३ रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल १७३ रुपये कटेंगे… एक और तोहफा | १ जून से बैंक में ४ ट्रांसेक्शन के बाद हर ट्रांसेक्शन पर १५० रुपये चार्ज लगेगा | जनता के गले पर एक बार में क्यों छूरा नहीं फेर देते? कमाओ तो टैक्स, बचाओ तो टैक्स, और तो और बैंक में जमा कराओ तो टैक्स फिर वापस निकालो तो टैक्स (आप सभी से आग्रह इसे आगे फॉरवर्ड करे) चुप बैठकर न सहे |” तस्वीर को फैक्ट चेक किये जाने तक लगभग ४१०० से अधिक प्रतिक्रियाएं मिली थी |
आज कल बैंकिंग के सुविधाओं के तहत हर कोई एटीएम का इस्तेमाल करता है, इसी वजह से हमारे लिए यह जानना ज़रूरी हो जाता है कि क्या वास्तव में १ जून से बैंक के नियमों में कोई बदलाव आने वाला है जिससे उपयोगकर्तायों से पैसे कटने वाले है |
जांच की शुरुवात हमने गूगल सर्च पर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट को ढूँढ़ते से की | रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर जाने से हमने एटीएम, ट्रांजेक्शन, ट्रांजेक्शन लिमिट इत्यादि सर्च करके देखा तो हमे कोई परिणाम नहीं मिला | वेबसाइट पर थोड़ा और ढूढ़ने से हमे अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) के अनुभाग में एटीएम के बारे में काफ़ी जानकारी मिली |
एटीएम व वाइट लेबल एटीएम पर क्लिक करने से हमे एटीएम से संबंधित सारे सवालों के जवाब मिलते है | इस वेबसाइट से हमे यह जानकारी मिली कि सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को उनके एटीएम से, चाहे वह किसी भी शहर में हो, महीने में ५ फ्री ट्रांसेक्शन की सुविधा देनी चाहिए | यदि बैंक का एटीएम मेट्रो शहर में स्थित है तो ३ फ्री ट्रांसेक्शन की सुविधा देनी होंगी | मेट्रो शहर के सूचि में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद यह ६ शहर आते है | यदि ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से लेन-देन करता है, तो हर महीने पांच फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा बैंक को देनी चाहिए।
इससे यह बात स्पष्ट होती है की हर महीने मेट्रो शहर के अलावा दुसरे शहरों में हमे ५ फ्री ट्रांजेक्शन मिलेंगी व मेट्रो सिटी के अंदर हमे हर महीने ३ फ्री ट्रांजेक्शन दी जाएगी |
इसके बाद हमे यह जानना था की उपरोक्त दिए गए ट्रांजेक्शन से ज्यादा ट्रांजेक्शन होते है तो उपयोगकर्ताओं को कितना पैसा भरना पड़ेगा | इस बात का जवाब हमे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर ही मिल गया | ग्राहकों को मुफ्त लेनदेन की तय अनिवार्य संख्या ज्यादा लेनदेन के लिए चार्ज लिया जा सकता है और ये शुल्क अधिकतम २० रुपये प्रति लेनदेन (अधिक सेवा कर) से ज्यादा नहीं हो सकता है |
इससे हमे यह पता चलता है कि आरबीआइ द्वारा निर्दिष्ट ट्रांजेक्शन से ज्यादा के व्यवहारों पर हमे सिर्फ २० रुपये प्रति ट्रांजेक्शन (सेवा कर अलग) देना पड़ेगा | इसलिए किया गया उपरोक्त दावा कि ४ से अधिक ट्रांजेक्शन पर हमे १७३ रुपये देने पड़ेंगे, गलत है |
हमने रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर अधिसूचना पैनल में एटीएम पर अधिसूचना ढूंढने पर हमें १० अक्टूबर २०१४ को प्रकाशित की गयी उनकी अधिकारिक अधिसूचना मिली जो इस बात को स्पष्ट करता है कि मेट्रो शहर में ३ व दुसरे शहरों में ५ फ्री ट्रांजेक्शन दी जाती है |
इस अधिसूचना को पढने के लिए नीचे क्लिक करे |
rbi notification | आर्काइव लिंक
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
RBI FAQs | आर्काइव लिंक | rbi.org
इसके बाद हमने कमर्शियल बैंक के ट्रांजेक्शन पर लगाये जाने वाले चार्ज के बारे में गूगल सर्च किया तो हमे बैंक बाज़ार इस वेबसाइट द्वारा प्रकाशित की गयी सूचि मिली |
सूची में भारत के प्रमुख कमर्शियल बैंक की एटीएम द्वारा लेनदेन सीमाएँ बताई गई हैं | हमे पता चलता है की हर बैंक अपने सुविधा के अनुसार चार्ज लगते है पर २० रुपये से अधिक चार्ज नहीं लगाया जाता है |
अधिक पुख्ता जानकारी के लिए हमने आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके द्वारा लगाये जाने वाले ट्रांजेक्शन चार्ज ढूंढे | हमे पता चला कि हर रेगुलर और सैलरी अकाउंट यूजर को आईसीआईसीआई बैंक के खुद के एटीएम से लेनदेन के लिए कोई चार्जेस नहीं है | और अगर आप अन्य बैंक के एटीएम का उपयोग करते है तो ५ ट्रांसेक्शन हर महीने फ्री है व उसके पश्चात ज्यादा से ज्यादा २० रुपये का चार्ज लगता है |
एचडीएफसी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके द्वारा लगाये जाने वाले ट्रांजेक्शन चार्ज ढूंढे तो हमे पता चला कि उनके खुदके बैंक व नॉन मेट्रो शहर के पहले ५ एटीएम ट्रांजेक्शन फ्री है | मेट्रो शहर के पहले ३ ट्रांसेक्शन फ्री है | यह सीमा लांघने पर ज्यादा से ज्यादा २० रुपये का अतिरिक्त शुल्क लग सकता है |
हमे १४ फरवरी २०१९ को प्रकाशित की गयी NDTV Profit का खबर भी मिली जो एचडीएफसी व आईसीआईसीआई बैंक द्वारा लिए गए एटीएम ट्रांसेक्शन चार्ज की पुष्टि करती है |
निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हम किये गए उपरोक्त दावे को गलत पाते है | पोस्ट के अनुसार “एटीएम से ४ बार से अधिक पैसे निकलने पर १५० रुपये टैक्स और २३ रुपये सर्विस चार्जे कटेंगे व कुल मिलाकर १७३ रुपये काटे जायेंगे”, यह दावा गलत साबित होता है | रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना हमे इस बात से अवगत कराता है कि ५ फ्री ट्रांजेक्शन की अनुमति है और उससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने के लिए हमे अधिकतर २० रुपये का अतिरिक्त शुल्क (सेवा कर अलग) देना होता है | कमर्शियल बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट भी आरबीआई की नोटिफिकेशन के अनुसार काम करती हैं |

Title:क्या एटीएम से ४ बार से ज्यादा पैसे निकालने से कटते है १७३ रुपये? जानिए सच |
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: False
