वर्मी (Armadillo) और कछुए (Alligator Snapping Turtle) को शम्शान में पाए जाने वाला बिज्जू (Honey Badger) बताया जा रहा है |

False International Social

४ सितम्बर २०१९ को फेसबुक पर ‘VishvGuru – The Symbol Of Humanity’ नामक फेसबुक यूजर ने एक वीडियो साझा किया है, इस वीडियो में एक अलग किस्म के जानवर को दिखाया गया है | इस पोस्ट के विवरण में लिखा है कि, “#रात_को_शमशान में चीखने चिल्लाने की आवाज_निकालने_वाला_आखिरकार_पकड़ा_ही_गया_#आप_भी_देखिये_सच्चाई_क्या_है और बेवजह_मत_डरिए_मत_घबराईये_हमने तो पहले ही कहा था कि भूत-प्रेत, आत्मा जैसी कोई चीज नहीं होती अगर होती तो आज तक हमें नज़र क्यूं नहीं आयी, ये सब पता नहीं धार्मिक पागलों को कैसे नज़र आता है, कोई अच्छी किस्म का गांजा फूंकते होंगे !! — विश्वगुरू टीप :- पहले विडियो देखें फिर कोई टिप्पणीं करें, धन्यवाद !!” इस पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि, ‘वीडियो में दिखाया गया जानवर बिज्जू (Honey Badger) है और इसकी आवाज़ इंसान के बच्चे के रोने की आवाज़ जैसी है |’

क्या सच में ऐसा है ? आइये जानते है इस पोस्ट के दावे की सच्चाई |

सोशल मीडिया पर प्रचलित कथन:

FacebookPost | ArchivedLink

अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो के शुरुवात में एक युवक ने एक जानवर हाथ में पकड़ा है और गौर से सुनने पर युवक को हम यह बोलते हुए सुनते है कि, “This is why they are called Alligator Snapping Turtle…” हिंदी में अनुवाद : “इसलिए इन्हें एलीगेटर स्नाप्पिंग टर्टल बुलाते हैं…”

फैक्ट क्रिसेंडो मराठी टीम ने उपरोक्त वीडियो के इस हिस्से इस का ८ जुलाई २०१९ को फैक्ट चेक किया था और इस वीडियो में सुनाई देने वाले आवाज़ को फ़र्जी पाया था | 

Marathi Fact Check on a turtle screaming like a dying man

हमने InVidTool की मदद से इस वीडियो में दिखाये गए सारे जानवरों का स्क्रीन शॉट लिया और एक-एक करके सारे जानवरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में ढूंढा | हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं | 

इस वीडियो की ज़्यादातर तस्वीरें वर्मी (ArmadilloHairy Screaming Armadillo) नामक एक जानवर की निकली |

इसके अलावा बाकी मिली तस्वीरों को गूगल रिवर्स इमेज सर्च में ढूंढने पर हमें मिले परिणाम आप नीचे देख सकतें हैं |

HoneyBadger : बिज्जू

Civet : सीविट

हमने बिज्जू (HoneyBadger), सीविट (Civet) व वर्मी (ArmadilloHairy Screaming Armadillo) की आवाज़ का वीडियो ढूंढा, हमें इस वीडियो में दर्शाए गए हर जानवर की आवाज़ का YouTube पर वीडियो मिला | इन वीडियो को आप नीचे देख सकतें हैं |

कछुआ (Alligator Snapping Turtle)

वर्मी (ArmadilloHairy Screaming Armadillo)

बिज्जू (HoneyBadger)

सीविट (Civet)

इस अनुसंधान से यह बात साफ़ पता चलता है कि उपरोक्त वीडियो में जिसे बिज्जू या Honey Badger के नाम से बताया जा रहा है, वह एक वर्मी या Armadillo है | इसके अलावा चीखने वाला जानवर एक कछुआ है, जिसके वीडियो में अलग से किसी इंसान के चीखने की आवाज़ को जोड़कर लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है | 

जांच का परिणाम :  उपरोक्त पोस्ट मे किया गया दावा ‘वीडियो में दिखाया गया जानवर बिज्जू (Honey Badger) है और इसकी आवाज़ इंसान के बच्चे के रोने की आवाज़ जैसी है |’ ग़लत है |

Avatar

Title:वर्मी (Armadillo) और कछुए (Alligator Snapping Turtle) को शम्शान में पाए जाने वाला बिज्जू (Honey Badger) बताया जा रहा है |

Fact Check By: Natasha Vivian 

Result: False