
सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से संबंधित बेतुके दावे किये जा रहे हैं, ये दावे COVID-19 के उपाय, उपचार और इलाज से सम्बंधित हैं | भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या में हाल ही में वृद्धि हुई है, ११ मार्च २०२० को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को एक महामारी घोषित कर इसे एक विश्व स्वास्थय आपातकाल घोषित किया है | इस वाईरस से सम्बंधित हमने पहले भी कई गलत दावों को फैक्टचेक किया है इसी श्रिंखला में हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टों के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि एक चुटकी नमक के साथ प्याज खाने व आधा घंटे के बाद एक पूरा गिलास पानी पीने से कोरोनवायरस तुरंत ठीक हो सकता है | वीडियो में आदमी का कहना है कि इस उपाय का उपयोग करने के एक घंटे के बाद अगर हम कोरोनावायरस का परीक्षण करते हैं तो यह “नेगेटिव” फल मिलेगा | उन्होंने यह भी कहा कि इस पद्धति ने मुंबई और पंजाब में रोगियों के लिए सकारात्मक परिणाम दिए है |
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर इस वाईरस से सम्बंधित पानी के उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करने से अपनी जांच शुरू की, जिसके परिणाम में हमें डब्ल्यू.एच.ओ (W.H.O) फिलिपिन्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि “पानी पीने से कोरोनोवायरस संक्रमण को नहीं रोका जा सकता है |”
इसके बाद, हमने WHO की वेबसाइट पर प्याज और नमक के प्रभाव के बारे में खोज शुरू की, लेकिन हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं पा सके |
फैक्ट क्रेसेंडो ने W.H.O SEARO के अधिकारी से इस दावे के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करनी चाही, उन्होंने हमें बताया कि इस दावे का कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है न ही कोई रिसर्च इस बात को प्रमाणित करती है, ये दावे गलत हैं |
इसके पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो की श्रीलंकाई टीम ने श्रीलंका के स्वास्थ्य संवर्धन ब्यूरो के रजिस्ट्रार डॉ. आशान पाथिराना से संपर्क किया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर किये गये दावों का खंडन करते हुए इसे “गलत” कहा | उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त दावों को साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है कि यह कोरोनावायरस का इलाज हो सकता है |
इस पश्चात हमने WHO की वेबसाइट पर कोरोनवायरस के लिए दवाओं और उपचारों की खोज की | हमने पाया कि डब्ल्यू.एच.ओ स्पष्ट रूप से बताता है कि नए कोरोनोवायरस (2019-nCoV) को रोकने या इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है | हालांकि, वायरस से संक्रमित लोगों को लक्षणों से राहत और उपचार के लिए उचित देखभाल प्राप्त करनी चाहिए, और गंभीर बीमारी वाले लोगों को अनुकूलित सहायक देखभाल प्राप्त करनी चाहिए | कुछ विशिष्ट उपचारों की जांच चल रही है, और नैदानिक परीक्षणों के माध्यम से परीक्षण किया जाएगा |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | यह साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि प्याज, नमक और पानी COVID-19 का इलाज कर सकतें है | इसके अलावा वर्तमान में कोरोनावायरस का कोई इलाज नहीं है |

Title:प्याज के साथ नमक खाने व पानी पीने से कोरोनावायरस ठीक नहीं होता हैं !
Fact Check By: Aavya RayResult: False
