चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, पोस्ट फर्जी….

Misleading Social

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह भारत चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए तारीखें जारी कर दी है। शेयर किए गए इस पोस्ट में 12 मार्च को आचार संहिता लगने की बात कही गई है। 28 मार्च से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हो जाएगी, इसके बाद 22 मई को परिणाम आएंगे और 30 मई को नई सरकार का गठन हो जाएगा। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- मोदी जी हैट्रिक 450 पर।

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट के बारे में अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च किया। परिणाम में चुनाव आयोग के एक्स हैंडल पर एक ट्वीट मिला। जिसमें चुनाव आयोग ने वायरल खबर का खंडन किया है। 

आयोग ने चुनाव शेड्यूल के पोस्ट् को फर्जी बताया है।  2024 के लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा अभी तक ECI द्वारा नहीं की गई है। 

आर्काइव

जांच में आगे हमने चुनाव आयोग के एक्स हैंडल को छान मारा। लेकिन हमें खबर लिखने तक वहां चुनाव की तारीखों के बारे में कोई नोटिस या प्रेस रिलीज नहीं मिली। चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है।  लेकिन हमें इंटरनेट पर  ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा का जिक्र हो। 

जनसता में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च , 16 मार्च को चुनाव आयोग इसकी घोषणा कर सकता है। निम्न में पूरी खबर देखें। 

आर्काइव

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।  पोस्ट में बताई गई तारीखें फर्जी हैं।

Avatar

Title:चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, पोस्ट फर्जी….

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading