राहुल गांधी भाजपा पार्टी को देश को जोड़ने का श्रेय नहीं दे रहे है| वायरल वीडियो एडिटेड है|
वायरल वीडियो एडिटेड है। मूल वीडियो में राहुल गांधी काँग्रेस को देश जोड़ने का श्रेय दे रहे है और भाजपा को लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का दोषी ठहरा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इसके पहले भी कई बार काँग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण के वीडियो को एडिट कर के या फिर आधे अधूरे गलत संदर्भ के साथ फैलाया गया है| इसी क्रम में सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक और वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है| जिसके साथ दावा है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में सच्चाई बताई है की काँग्रेस पार्टी लोगों के बीच धर्म और जाति से बंटवारे करने का काम करती है जबकि भाजपा लोगों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे है।
राहुल गांधी इस वीडियो में कहते है की “एक तरफ बीजेपी के लोग सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ काँग्रेस पार्टी एक धर्म को दूसरे धर्म के बाँट रहे है, एक जात को दूसरी जात से बाँट रहे है|”
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है की “ये है इनकी असली सच्चाई।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
जांच शुरुआत हमने वायरल वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर ढूंढने से की, जिसके परिणाम से हमें 2 मार्च को काँग्रेस के चैनल पर लाइव वीडियो मिला| इस वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है की ये भाषण मध्य प्रदेश के मोरीना में दिया था| ये वीडियो भारत जोड़ों न्याय यात्रा का झंडा हैन्डओवर सेरमोनी| इस वीडियो को 19 मिनट 45 सेकंड के टाइमस्टैम्प में हम राहुल गांधी को कहते हुए सुन सकते है कि
“देश में जो दो विचारधारा की लड़ाई है। नफरत और मोहब्बत के बीच जो लड़ाई हो रही है। अहिंसा और हिंसा के बीच जो लड़ाई हो रही है, साफ दिखाई देगी । एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं। एक जात को दूसरी जात से बांट रहे हैं। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है।”
इस वीडियो को देखकर हम स्पष्ट हो सकते है की वायरल वीडियो को काटकर और एडिट कर बनाया गया है| मूल वीडियो को एडिट कर ऐसा बनाया गया है, जिससे ये प्रतीत हो रहा है कि राहुल गांधी भाजपा पार्टी के बारे में अच्छाई कर रहे है और काँग्रेस के बारे में बुराई कर रहे हैं। नीचे आप वायरल वीडियो और एडिटेड वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है, जिससे आप स्पष्ट हो सकते है की वायरल वीडियो एडिटेड है|
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया है की वायरल वीडियो एडिटेड है| वायरल वीडियो में राहुल गांधी भाजपा पार्टी की तारीफ देश को जोड़ने के लिए नहीं कर रहे है| वायरल वीडियो को एडिट कर शेयर किया जा रहा है|
Title:राहुल गांधी भाजपा पार्टी को देश को जोड़ने का श्रेय नहीं दे रहे है| वायरल वीडियो एडिटेड है|
Fact Check By: Drabanti GhoshResult: Altered