
महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर पुल टूटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में अक्कलकुवा और अंकलेश्वर शहरों को जोड़ने वाला पुल ढ़ह गया। वीडियो में पुल का एक बड़ा हिस्सा एक नदी में ढ़हते हुए दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- अक्कलकुआ से अंकलेश्वर संपर्क टूटा
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के तस्वीर को रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। जो की 2020 में पोस्ट किया गया था। प्रकाशित लेख के मुताबिक वायरल वीडियो जम्मू का है।
दो साल पहले एएनआई और एनडीटीवी ने यही वीडियो शेयर किया था। खबर के मुताबिक जम्मू में भारी बारिश के कारण नदी पर का एक पुल ढ़ह गया। भारी बारिश के कारण लोगों को भूस्खलन और जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ा था।
अन्य मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जम्मू में पुल का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण उफनती नदी में गिर गया। यह पुल जम्मू को बोर्डर के इलाके से जोड़ता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों को कनेक्टिविटी की समस्या का सामना करना पड़ा।
वहीं तवी नदी और अन्य धाराओं में जल स्तर बढ़ने से जम्मू के बाहरी इलाके में कई मिट्टी की झोपड़ियां बह गईं। अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और जलभराव में मवेशी चराने गए चार लोगों की भूस्खलन में मौत हो गई थी। मिले रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो जम्मू का है महाराष्ट्र का नहीं ।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि टूटे हुए पुल का यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो करीब दो साल पुराना है और जम्मू का है।

Title:जम्मू में बाढ़ के पानी में ढ़ह गए पुल का वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नाम से वायरल
Fact Check By: Saritadevi SamalResult: False
